झारखंडPosted at: जून 23, 2025 नक्सल प्रभावित बंदगांव में धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
हत्या किये जाने का कारण पता कर रही पुलिस

रोहन निषाद/न्यूज़ 11
बंदगांव/डेस्क पश्चिमी सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित बंदगांव क्षेत्र के एक युवक को धारदार हथियार से हमला कर शिवलन हपतगडा़ (19) की हत्या कर दी. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पुरी मामले कि जांच पड़ताल कर रही हैं. जानकारी के अनुसार बंदगांव थाना अंतर्गत काईका गांव के बारोडीह टोला निवासी शिवलन हपतगडा़ का अज्ञात अपराध कर्मियों ने बंदगांव थाना के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र के कोंसिया जंगल में धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दिया. मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म है. घटना के बाद किसी ने जंगल में शव होने के सूचना बंदगांव पुलिस को दीं. घटना का सूचना मिलते हैं पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में पोड़ाहाट डीएसपी शिवम प्रकाश ने कहा कि हत्या क्यों की गई है, यह स्पष्ट नहीं है.
इसकी जांच चल रही है. पुलिस जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लेगी. इधर इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है
यह भी पढ़ें:गढ़वा डीसी के नाम से ठगों ने बनाया फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट, मईंयां सम्मान योजना की मांगी जानकारी!