बिहारPosted at: जून 30, 2025 झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा इलाज के दौरान महिला की हुई मौत

संतोष कुमार/न्यूज11 भारत
बेतिया/डेस्कः खबर बेतिया से है जहां झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा इलाज के दौरान महिला की हुई मौत . मौत के बाद मौत के सौदागरों ने मैनेजिंग का काम करते हुए मौत का किया सौदा. पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज में अनुमंडल अन्तर्गत नरकटियागंज प्रखंड के भंटाडीह गावं निवासी रामकरन साह की पत्नी रीना देवी की जान एक झोला छाप डाक्टर ने ले ली. बता दे कि रीना देवी का तबीयत खराब था और इनके पति रामकरन साह नरकटियागंज कृषि बाजार रोड स्थित किसी जांच घर में जांच करवाया और घर ले आए. उसके बाद यहा के स्थानीय डाक्टर अंजनी कुमार को इंजेक्शन देने के लिए बुलाया. रामकरन ने बताया कि इंजेक्शन डाक्टर अपने साथ लाए और देने के बाद महिला की हालत खराब होने लगी और वह चल बसी. उसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा मैनेजिंग का खेल शुरु हुआ और लगभग हो गया. किंतु आए दिन मैनेजिंग के खेल में जान की परवाह नही है क्या. नरकटियागंज नगरपरिषद और प्रखंड में मैनेजिंग खेल होता रहेगा और लोगों की जान जाती रहेगी या अनुमंडल प्रशासन कोई ठोस कदम उठाकर झोला छाप डाक्टर और नीजी अस्पताल पर कारवाई भी करेगी क्या .