Saturday, Jul 27 2024 | Time 16:07 Hrs(IST)
 logo img
  • पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर हुई आंशिक सुनवाई, अगली सुनवाई में पूरी की जाएगी बहस
  • पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर हुई आंशिक सुनवाई, अगली सुनवाई में पूरी की जाएगी बहस
  • एक ऐसा राज्य जहां के लोगों को नहीं देना पड़ता है टैक्स, चाहे इनकम करोड़ों में क्यों न हो
  • जर्जर सडक के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन, धान रोप कर जताया विरोध
  • सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में सिचिंत भूमि से सम्बंधित जानकारी मांगी, केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब
  • सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में सिचिंत भूमि से सम्बंधित जानकारी मांगी, केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब
  • KKM कॉलेज के छात्रों पर लाठीचार्ज हेमंत सरकार की ताबूत में अंतिम कील साबित होगी : सांसद दीपक प्रकाश
  • KKM कॉलेज के छात्रों पर लाठीचार्ज हेमंत सरकार की ताबूत में अंतिम कील साबित होगी : सांसद दीपक प्रकाश
  • केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की मुलाकात
  • केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की मुलाकात
  • सफाई कर्मचारी के साथ दुष्कर्म मामले का आरोपी संजय सिंह को 4 साल की सजा
  • सफाई कर्मचारी के साथ दुष्कर्म मामले का आरोपी संजय सिंह को 4 साल की सजा
  • दुमका के हंसडीहा में युवक की हत्या कर पेड़ से लटकाया, शरीर पर मिले जख्म के निशान, जांच में जुटी पुलिस
  • लालपुर में SBI बैंक और ज्वेलरी दुकान में हुई लूटकांड मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, सभी दोषियों को 5-5 साल की सजा
  • लालपुर में SBI बैंक और ज्वेलरी दुकान में हुई लूटकांड मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, सभी दोषियों को 5-5 साल की सजा
NEWS11 स्पेशल


प्यार की खातिर साइकिल चलाकर भारत से स्वीडन पहुंचा शख्स, पढ़ें शानदार रियल लव स्टोरी

पत्नी से मिलने साइकल से ही स्वीडन निकल पड़े डॉ. प्रद्ययुम कुमार महानन्दिया
प्यार की खातिर साइकिल चलाकर भारत से स्वीडन पहुंचा शख्स, पढ़ें शानदार रियल लव स्टोरी
न्यूज11 भारत

रांची: प्यार वाकई में कमाल की चीज़ है. कहते है ना प्यार इंसान से कुछ भी करा सकती है. आज आप लोगों के लिए हम लेकर आए हैं एक रियल लव स्टोरी. जिसमें प्रेमी अपने प्यार के लिए साइकल से स्वीडन तक का सफर तय कर लिया. यकीनन यह बहुत कमाल की और दिलचस्प कहानी है. इस लव स्टोरी में मुख्य किरदार एक साइकल है जिसकी वजह से यह लव स्टोरी मुकम्मल हो पायी. तो कहानी शुरू होती है उड़ीसा के एक ऐसे शख्स से जो उड़ीसा के बुनकर दलित परिवार से संबंध रखते थे.  प्रद्ययुम कुमार महानन्दिया का जन्म 1949 में अंगुल जिले के अठमालिक उप-मंडल के कंधापाड़ा गांव में हुआ था.

 

बचपन से उनको कला से बहुत लगाव था और वह कला में पढ़ाई करना चाहते थे. मगर पैसों की तंगी उनके रास्ते में कांटा बन गई जिसके चलते उनका एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन होने के बावजूद वह एडमिशन नहीं ले पा रहे थे. मगर वो कहते हैं ना कि “अगर किसी चीज़ को पूरी शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने में जुट जाती है.” उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उनकी काबिलियत को देखते हुए उड़ीसा सरकार ने उनकी मदद की और 1971 में दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स में उन्हें पढ़ाई का मौका मिला ही गया. वे अपना खर्च निकलने के लिए अक्सर वो शाम को दिल्ली के कनॉट प्लेस पर कुछ लोगों के पोर्ट्रेट बनाया करते थे जिससे उन्हें अपने खर्चे के लिए पैसे मिल जाया करते थे.




शॉर्लेट के साथ बढ़ती प्रेम कहानी

डॉ.  प्रद्ययुमकुमार महानंदिया एक बेहतरीन कलाकार होने के साथ-साथ उन्होंने खुद को एक सच्चा प्रेमी भी साबित किया है. यह किस्सा साल 1975 का है. 1975 में उनकी मुलाकात शार्लोट वॉन शेडविन से हुई थी. प्रद्ययुम जब शेडविन की तस्वीर बना रहे थे तब दोनों को एक दूसरे को प्यार हो गया. एक को उसकी सुंदरता पसंद आई तो दूसरे को उसकी सादगी. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे. शॉर्लेट और  प्रद्ययुमने ने शादी करने का फैसला किया. प्रद्ययुमने शार्लोट को अपने घर वालों से मुलाकात कराई और फिर शादी की. जैसे ही शेडविन को वापस अपने देश लौटने का समय नजदीक आया उसने अपने पति को भी साथ चलने के लिए कहा.  प्रद्ययुमको पहले अपनी पढ़ाई पूरी करनी थी. उसने उससे जल्द मिलने का वादा किया. करीब डेढ़ साल तक दोनों पत्रों के जरिए संपर्क में रहते थे.




शॉर्लेट से मिलने साइकल से ही स्वीडन निकल पड़े

आखिरकार, डेढ़ साल बाद 1977 में, उसने शेडविन से मिलने स्वीडन जाने का फैसला कर लिया लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह हवाई जहाज का टिकट ले पाते. ऐसे में उन्होंने अपना सब सामान बेच दिया जिससे उन्हें उसके 1200 रूपये मिले. फिर एक नए मोड़ की शुरुआत होती है. उन्होंने उन 1200 रूपये में से 80 रूपये से एक पुरानी साइकिल खरीदी और अपने 6000 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबे सफर पर बिना कुछ सोचे-समझे इतना लंबा सफर साइकिल से तय करने वाले थे. उनके पास सिर्फ स्लीपिंग बैग था. 

अपने इस प्यार से मिलने के रास्ते पर उन्हें बहुत-सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रास्ते में कभी- कभी साइकिल खराब हो जाती थी तो कभी कई दिनों तक बिना भोजन के रहना पड़ता था. वे इसी बीच स्केच बनाते जिसके बदले उन्हे खाना और किसी और के घर में रूक जाते थे. कभी- कभी कई रातें खुले आसमान में बाहर सोना पड़ता था. वह ईरान, तुर्की, अफगानिस्तान, बुल्गारिया जर्मनी, ऑस्ट्रिया जैसे देशों से गुजरते हुए पांच महीने के लंबे सफर के बाद आखिरकार स्वीडन की सीमा पर पहुंच गए. 

 

जानिए, क्या हुआ स्वीडन पहुंचने के बाद 

इमीग्रेशन वीजा ना होने से उनको वहीं पर रोक दिया जाता है. अपनी शादी का सर्टिफिकेट दिखाने के बाद भी स्वीडिश अधिकारियों ने अंदर जाने की अनुमति नहीं दी. अधिकारियों भी सोच में पड़ गए कि यकीन नहीं हो रहा था साइकिल के जरिये कोई व्यक्ति भारत से स्वीडन तक कैसे पहुंच सकता है? वह अपनी और शॉर्लेट शादी की कुछ तस्वीरें देखने के बाद अधिकारियों ने शॉर्लेट से संपर्क किया और कन्फर्मेशन के बाद ही प्रद्ययुम को सीमा में दाखिल होने की इजाज़त दी. शॉर्लेट अपने पति के पहुंचने की बात सुनकर शॉर्लेट खुद प्रद्ययुम को लेने आईं. बता दें, स्वीडन पहुंचने से पहले प्रद्ययुमको इस बात का ज़रा सा भी अंदाजा नहीं था कि उनकी शादी स्वीडन की एक रॉयल परिवार की अमीर लड़की से हुई हैं.

 

शॉर्लेट का सच जानने के बाद प्रद्ययुम के मन में कई सवाल आने लगे लेकिन पत्नी से मुलाकात के बाद सबकुछ समाप्त हो गया. साल 1989 में दोनों ने स्वीडिश कानून के हिसाब से दोबारा शादी की. हालांकि, प्रद्ययुम के लिए वहां सब कुछ नया था लेकिन उनकी पत्नी ने इसे समझने और वहां की लाइफ स्टाइल में ढलने की पूरी मदद की.

 


 

साइकल के बिना ये लव स्टोरी भी अधूरी रह जाती

बता दें, उन्होंने 22 जनवरी 1977 को अपनी यात्रा शुरू की और वह प्रतिदिन लगभग 70 किमी साइकिल चलाते थे. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में प्रद्ययुम ने बताया था कि 'मेरी कला मेरे काम आई. मैंने लोगों की तस्वीरें बनाईं और उन्होंने मुझे कुछ पैसे दिए. किसी ने खाना तो रहने के लिए जगह दिया'. बीबीसी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था, मुझे यूरोपी संस्कृति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी यह मेरे लिए बिल्कुल नया था, लेकिन शेडविन ने हर कदम पर मेरा साथ दिया. मेरे मन में अभी भी उसके लिए वही प्यार है जो 1975 में था. 

 

उन दोनों की शादी के 40 साल से भी अधिक समय हो गया है और इनके दो बच्चे भी हैं. प्रद्ययुम स्वीडन के नागरिक हैं और वहां स्वीडिश सरकार के कला और सांस्कृतिक विभाग के सलाहकार के रूप में काम करते हैं. दुनिया भर में आज भी उनकी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगती रहती है. साथ ही प्रतिष्ठित यूनिसेफ ग्रीटिंग कार्ड में भी उनकी पेंटिंग को जगह मिल चुकी है. आपको बता दें, उनकी यह कहानी इतनी दिलचस्प है कि इसपर किताब पहले ही लिखी जा चुकी है. इस कहानी की रियल हीरो एक पुरानी साइकल है. यदि उसका साथ नहीं होता तो यह लव स्टोरी भी शायद अधूरी ही रह गई होती. 
अधिक खबरें
भारत का वो अनोखा रहस्यमयी मंदिर, जो हर दिन लेता है जलसमाधि
जून 20, 2024 | 20 Jun 2024 | 7:17 AM

हमारे देश में रहस्‍यों से भरे मंदिरों की कमी नहीं है. विश्व का सबसे अनूठा भारत का एक ऐसा मन्दिर जो हर दिन जलसमाधि लेता है और जल से वापस निकल भी जाता है इसकी कहानी महाभारत काल से जुड़ी हुई है. यह भगवान निक्कलंगेश्वर का मंदिर भावनगर, गुजरात के पास, अरब सागर के अंदर 1KM में स्थित है.

भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय हैं ये पांच चीजें, घर में रखने से होती है समृद्धि और धन की प्राप्ति
जून 17, 2024 | 17 Jun 2024 | 10:05 PM

भगवान श्री कृष्ण को इस देश में काफी श्रद्धा से पूजा जाता है. उनकी पूजा करने का बेहद खास महत्व है. अपरंपार महिमा वाले श्री कृष्ण भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं. उनकी पूजा की विधि भी बिल्कुल सरल है. इसके लिए आपको रोजाना सुबह स्नान कर भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. इसके बाद आपको कान्हा जी को प्रिय माखन, मिश्री, शहद समेत आदि चीजों का भोग लगाना चाहिए. धार्मिक मान्यता के अनुसार सच्चे मन से श्रीकृष्ण की उपासना करने से प्रभु की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही जातक को मृत्यु लोक में सभी प्रकार के सांसारिक सुख प्राप्त होते हैं. भगवान श्रीकृष्ण के लिए कुछ चीजें बहुत प्रिय हैं, जिनको घर में रखने से सुख-समृद्धि और धन में वृद्धि होती है.

पूरी के जगन्नाथपुर मंदिर के तर्ज पर रांची में भी निकाला जाता है रथ यात्रा, जानिए क्या है इसका महत्व
जून 17, 2024 | 17 Jun 2024 | 2:53 AM

पूरी के जगन्नाथपुर मंदिर के तर्ज पर रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर में भी रथ यात्रा का आयोजन होगा. इसको लेकर तैयारी की जारी है. बता दें कि रथ यात्रा के दौरान 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र के साथ मौसीबाड़ी जाएंगे. इस रथ का निर्माण महावीर लोहरा अपने परिवार के साथ करते हैं. महावीर लोहरा के पूर्वज पीढ़ी दर पीढ़ी यह काम करते आ रहे हैं. रथ यात्रा के लिए भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के लिए तीन अलग-अलग रथों का निर्माण होता है. यात्रा में सबसे आगे भगवान बलभद्र, बीच में बहन सुभद्रा और सबसे पीछे भगवान जगन्नाथ का रथ निकलता है.

कौन हैं देश विदेश तक में प्रख्यात नीम करोली बाबा, जाने उनका जीवन परिचय
जून 15, 2024 | 15 Jun 2024 | 4:41 AM

चारों ओर पहाड़ों से घिरी वादियों के मनमोहक दृश्य को देखकर सभी लोग रोमांच से भर जाते हैं. इस रोमांच की ऊर्जा का कारण उत्तराखंड के नैनीताल स्थित कैंची धाम मंदिर है. इस मंदिर का अपना खासा महत्व है और यहां के नीम करौली बाबा को मानने वालों की संख्या अनगिनत है. यह देश ही नहीं विदेशों भी काफी लोकप्रिय हैं. वह अपने एक साधारण जीवन, पर उनके द्वारा किए गए चमत्कारों को आज भी भी याद किया जाता है. 15 जून को कैंची धाम के 60वां स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस दिन बेहद उत्साह के साथ भंडारे का आयोजन किया जाता है. आइए जानते हैं नीम करोली बाबा के बारे में विस्तार से.

खालिस्तान, वर्तमान, इतिहास और भविष्य
जून 14, 2024 | 14 Jun 2024 | 5:51 PM

31 अक्टूबर 1984, स्थान नई दिल्ली का प्रधानमंत्री आवास. अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजी और तात्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने उनके ही आवासीय परिसर में हत्या कर दी. घटना अप्रत्याशित थी. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक प्रधानमंत्री की उनके ही अंगरक्षक हत्या करेंगे. ये सभी अंगरक्षक इंदिरा जी को बड़े प्रिय थे. इस घटना ने पूरे देश ही नहीं, पूरे विश्व को उद्वेलित कर दिया. आखिर इंदिरा गांधी की हत्या क्यों हुई? वे अंगरक्षक जो इंदिरा गांधी के सबसे वफादार थे अचानक विद्रोही क्यों हो गये?