श्रीकांत/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह सीसीएल गेस्ट हाउस में झारखंड कोलरी मजदूर यूनियन और प्रबंधन के बीच मजदूरों की समस्याओं से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई .बैठक में सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी जीएस मीना ,राज्यवर्धन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी के साथ JCMU यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे .बैठक में मुख्य रूप से विस्थापन लोकल सैल मजदूरों की समस्या व आउटसोर्सिंग मजदूरों से जुड़ी परेशानियों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई .इस बाबत झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के हरगौरी साव छक्कू व तेजलाल मंडल ने बताया कि बीते दिनों विस्थापन के साथ मजदूरों की समस्याओं से जुड़ी 10 सूत्री मांगों को लेकर सीसीएल के प्रोजेक्ट ऑफिसर को ज्ञापन सोपा गया था जिसके आलोक में आज बैठक रखी गई है .
सीसीएल प्रबंधन की ओर से एक माह का समय लिया गया है जिसमें विस्थापन की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार समेत लोकल सैल व आउटसोर्सिंग मजदूरों को मेडिकल समेत मजदूरी व कई परेशानियां को दूर करने का आश्वासन प्रबंधन की ओर से दिया गया है सकारात्मक वार्ता की जा रही है भविष्य में किसी तरह के अगर मजदूरों के साथ कोई परेशानी आती है तो झारखंड कोलावेरी मजदूर यूनियन आंदोलन करने को बाध्य होगा बैठक में जेसीएमयू से जुड़े कई सदस्य व नेता मौजूद रहे.