रोहन निषाद/न्यूज 11 भारत
चाईबासा/डेस्क: साक्षरता कार्यक्रम के तहत चल रहे तुरतुंग प्रोजेक्ट को लेकर 'हो' भाषा के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ आदिवासी 'हो' समाज युवा महासभा एवं नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोशिएसन के पदाधिकारियों ने महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू,चाईबासा में बैठक किया . नये सत्र की शुरूवात,प्रशिक्षण,सेंटर चयन,अभिभावकों के साथ बैठक,छात्रों का नामांकन,फोटो-आधार,अबसेन्टी रिपोर्ट आदि के बारे में दोनों सोसायटी की ओर से जानकारी दिया गया .
इस बात का जानकारी दिया गया कि 'हो' भाषा वारंगक्षिति सेंटर को पूर्वी सिंहभूम,सरायकेला-खरसाँवां और पश्चिमी सिंहभूम में संचालन होना है . सेंटर की चयन एवं सेंटर की अनुमति के लिए जिला के डीसी,डीईओ एवं डीएसई तथा विद्यालय से मिलेंगे . पिछले सत्र का सर्टिफिकेट वितरण,टीचर अनुभव प्रमाण पत्र,टीडीएस सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर शिक्षकों को जानकारी दिया गया . इस अवसर पर आदिवासी 'हो' समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड,महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम,धर्म सचिव सोमा जेराई,प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर सिदु,प्रदेश सांस्कृतिक सचिव जगन्नाथ हेस्सा,प्रदेश साहित्यकार सदस्य दांसर बोदरा,जिला सचिव ओयबन हेम्ब्रम,अनुमंडल सचिव अशीष तिरिया सहित काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद थे