Tuesday, Jul 15 2025 | Time 05:58 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


5 हजार कांवरियों का जत्था तीसरी सोमवारी को करेगा सरना महादेव में जलाभिषेक

5 हजार कांवरियों का जत्था तीसरी सोमवारी को करेगा सरना महादेव में जलाभिषेक
न्यूज़11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के सलदेगा स्थित अति प्राचीन सरना महादेव में 5 हजार कांवरियों का जत्था सावन की तीसरी सोमवार को जलाभिषेक करेगा. कांवरिया सेवा संघ के तत्वाधान में कांवरियों का यह जत्था शनिवार को ओडिशा के वेदव्यास धाम से जल उठाकर सिमडेगा के लिए निकली है. करीब 80 किलोमीटर की सफर तय करने के बाद कांवरियों का यह जत्था सोमवार की सुबह सिमडेगा सरना महादेव स्थल तक पहुंचेगी. इस दौरान रास्ते में कांवरियों का पहला पड़ाव बीरमित्रपुर में किया गया. जहां बिरमित्रपुर वासियों ने भव्य तरीके से इन कांवरियों का स्वागत किया और यहां उनके भोजन और रहने की व्यवस्था करवाई.  कांवरियों का यह जत्था फिर बीरमित्रपुर से रविवार की सुबह सिमडेगा की तरफ निकला और रास्ते में जामपानी होते हुए टुकुपानी तक पहुंचा. जहां समाजसेवी प्रसन्न कुमार सिन्हा (पिंटू) के सहयोग से रविवार की रात कांवरियों का जत्था भजन कीर्तन का आनंद लेते हुए रात्रि विश्राम करेगी. सोमवार की अहले सुबह कांवरियों का यह जत्था टुकुपानी से निकलकर सरना महादेव स्थल तक पहुंचेगी. जहां सभी कमरिया भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे. 

 

बताते की कांवरिया सेवा संघ के द्वारा पिछले 25 वर्षों से कांवड़ यात्रा का आयोजन करवाया जा रहा है. कांवरिया सेवा संघ सभी कांवरियों के ओडिशा आने जाने, रहने खाने और उनके रास्ते के विधि व्यवस्था का सारा प्रबंध करते हैं.

 

कांवरियों का यह जत्था जहां-जहां पहुंच रहा है. वहां वहां सिमडेगा पुलिस कांवरियों के इस जत्थे को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान कर रही है. कांवरियों के सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं. सोमवार की सुबह कांवरियों का यह जत्था जब टुकुपानी से सरना महादेव के लिए निकलेगा, तब कांवरियों के इस जत्थे के साथ-साथ पुलिस के जवान इन्हें सुरक्षा प्रदान करते हुए सरना महादेव स्थल तक पहुंचाएंगे. 

 


 

कांवरियों के इस जत्थे के कांवर यात्रा के दौरान विश्व हिंदू परिषद, शिवम हॉस्पिटल और सिमडेगा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. कांवरियों का यह जत्था सोमवार की सुबह जब शहर में प्रवेश करेगी तो पूरा शहर भगवा रंग में रंग जाएगा और हर तरफ भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगने लगेंगे.
अधिक खबरें
सिमडेगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स की समिति का हुआ विस्तार, मोतीलाल अग्रवाल बने अध्यक्ष
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 8:22 PM

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक रविवार को मोतीलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति विस्तार, मनोनीत सदस्यों का चुनाव, साप्ताहिक बंदी सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में चार सदस्यों का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया. जिनमें सत्यनारायण प्रसाद, अनिल मंझरिया, सौरभ बंसल और शहजादा प्रिंस

स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी सिमडेगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 6:29 PM

सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने की तैयारी में जुटी हुई है. स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से जिले में छुपे हुए क्रिकेट खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे. सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजय पुरी ने बताया है कि जिला स्तर पर होने वाले स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीम झारखंड के अन्य जिलों के साथ जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में मैच खेलेगी.

सिमडेगा पत्रकार संघ को झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्‍ट और झारखंड प्रेस क्‍लब से मिली संबंद्धता
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 6:15 PM

सक्रिट हाउस में रविवार को सिमडेगा पत्रकार संघ की बैठक जिलाध्‍यक्ष आशीष शास्‍त्री की अध्‍यक्षता में हुई. मौके पर झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्‍ट व झारखंड प्रेस क्‍लब के प्रदेश अध्‍यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, प्रदेश संयोजक रजत कुमार गुप्‍ता, प्रदेश सचिव रणधीर, प्रदेश कार्यालय अधिकारी विनय राज सहित जिले के 40 से भी अधिक पत्रकार उपस्थित थे. प्रदेश से आए अतिथियों का बुके देकर स्‍वागत किया गया.

सिमडेगा को नशा मुक्त बनाने की कवायद में जुटी पुलिस, चलाया नशा मुक्ति अभियान
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 6:10 PM

सिमडेगा जिला जहां ग्रामीण स्तर पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से महुआ शराब की चुलाई होती है. यहां पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेकर जिला को अवैध नशा मुक्त करने की कवायद शुरू कर दी है. आदिवासी बहुल सिमडेगा जिला में ग्रामीण और युवा आज नशे की गिरफ्त में फांसते हुए अपराध का ग्राफ बढ़ाने लगे हैं. आप सिमडेगा जिले के किसी भी ग्रामी

नशे के सामान के उत्पादन से खपत तक के कॉरिडोर में पुलिस लगाएगी अंकुश: एसपी सिमडेगा
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 7:54 PM

कभी नक्सलियों के रेड कॉरिडोर के नाम से पहचाने जाने वाला सिमडेगा जिला अब नक्सलियों के जाने के बाद नशे का काॅरिडोर बन गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार तक नशे का खेप पंहुचाने के लिए नशे के सौदागर करने लगे सिमडेगा के रास्ते का इस्तेमाल. नशे के सौदागर सिमडेगा के रास्ते अंतराष्ट्रीय बाजार तक पंहुचाते हैं नशे का खेप