झारखंडPosted at: मई 13, 2025 देह व्यापार में संलिप्त युवती ने जमशेदपुर होटल में किया सुसाइड, मैनेजर सहित 4 लोग को जेल

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- जमशेदपुर के साकची आम बगान में स्थित सना कॉम्प्लेक्स के एक होटल में एक युवती संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई. इस मामले को लेकर पुलिस ने होटल मैनेजर एक युवती व दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मृतक की पहचान मानगो निवासी के रुप में की गई है. जेल जाने वालों में से ओल्ड पुरुलिया रोड जाकिरनगर निवासी सह होटल मैनेजर अब्दुल शफीक, झुमरीतिलैया निवासी पंकज कुमार, मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर-एक की एक युवती भा शामिल है. मृतक के पिता ने साकची थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होने बताया कि बेटी पिछले कुछ महीनों से अपने एक दोस्त के साथ देह व्यापार में लिप्त थी रविवार को बेटी पार्टी में जाने को कहकर घर से निकली थी. अपनी सहेली के साथ एल डोराडो होटल के कमरे नंबर 506 में पहुंची थी वहीं आरोपी ऋतुराज कुमार (नवीनगर, औरंगाबाद) और पंकज कुमार झुमरीतिलैया, कोडरमा कमरा नंबर 504 में ठहरे हुए थे. 10 हजार रुपए में एक रात का सौदा हुआ था. रात में सभी ने सिगरेट पी दारू पिया और शारीरिक संबंध बनाए. किसी बात को लेकर युवती अपने कमरा चली गई और अंदर से बंद कर लिया. काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर दोनों ने होटल मैनेजर को बुलाया और दरवाजा तोड़ा गया, अंदर से युवती का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 4 आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है आगे मामले की छानबीन की जा रही है.