प्रमोद कुमार/न्यूज़11भारत
बरवाडीह/डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के उपरांत विधायक रामचंद्र सिंह के निर्देश पर बरवाडीह स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महागठबंधन के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की.
शोक सभा में शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभी ने उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत 2 मिनट के मौन धारण के साथ हुई, जिसमें उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई.
इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक और पलामू जिला प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने कहा, "शिबू सोरेन न केवल झारखंड राज्य के निर्माता थे, बल्कि देशभर के आदिवासी, शोषित और वंचित समुदायों की आवाज भी थे। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है.
राजद के प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी ने कहा, "गुरुजी ने अपना पूरा जीवन समाज के अंतिम व्यक्ति के अधिकारों के लिए समर्पित कर दिया। वे लोकसभा में भी समाज के हक की आवाज बुलंद करते रहे।"
बीस सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष और अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष नसीम अंसारी ने कहा, "शिबू सोरेन और उनके परिवार ने बिना झुके, बिना रुके हर वर्ग के लोगों के लिए संघर्ष किया। उनका योगदान आने वाली पीढ़ियां सदियों तक याद रखेंगी.
शोकसभा में कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू, मोहम्मद शाहिद अंसारी, अनिल कुमार सिंह, रंजीत कुमार राजू, पंकज गुप्ता, शिवानंद तिवारी, सुरेश मिश्रा, प्रेम कुमार अधूरा, अजीत कुमार, संजय यादव, हरीश सिंह, पंकज पासवान, संतोष सिंह चेरो, आलोक सिंह समेत महागठबंधन के कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.