राहुल कुमार/न्यूज 11भारत
चंदवा/डेस्कः- चंदवा के निवर्तमान अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक के तबादले के बाद चंदवा अंचल के 34 वें अंचलाधिकारी के रूप में सुमित कुमार झा ने शुक्रवार को योगदान दिया. निवर्तमान सीओ जय शंकर पाठक ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया. इसके पूर्व निवर्तमान सीओ जयशंकर पाठक एवं बीडीओ चंदन प्रसाद ने पुष्पगुच्छ देकर नए सीओ का स्वागत किया. पदभार ग्रहण के मौके पर नए सीओ सुमित कुमार झा ने कहा कि कर्मियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर अंचल के मामलों का त्वरित निष्पादन प्राथमिकता होगी. जमीन संबंधी मामलों को लेकर अंचल पहुंचने वाले आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा. इस दौरान सीओ श्री झा ने प्रखंड व अंचल के अधिकारियों एवं कर्मियों से शिष्टाचार मुलाकात भी की. मौके पर बीडीओ चंदन प्रसाद, अंचल निरीक्षक महेश सिंह, राजस्व कर्मचारी अमित प्रदीप तुर्की, मुनेश्वर गंझू, तनवीर आलम, जनेश्वर राम, प्रतिमा एक्का, सूरज देव राम, सुशील उरांव, कुश कुमार समेत कई अन्य मौजूद थे.