राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो थर्मल जरवा बस्ती गांव निवासी मृतक ठेका मजदूर अशोक भुईयां के परिवार रूपा देवी के हाथों में मुआवजा के चार लाख पचास हजार रुपये का चेक डीवीसी ठिकेदार की और से दिया गया. जिस चेक को बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मृतक के परिवार को सौंपा. इस दौरान थाना के सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार सिंह, भागीरथ महतो , मुखिया चंद्रदेव घांसी, बिकास सिंह,प्रफुल ठाकुर,मंजूर आलम, के अलावा ठिकेदार के आर कंस्ट्रक्शन के लोग उपस्थित थे.
बता दें कि पिछले दिनों डीबीसी बोकारो थर्मल पावर प्लांट में के आर कंस्ट्रक्शन में कार्यरत 45 वर्षीय ठेका मजदूर अशोक भुईयां की मृत्यु प्लांट के अंदर गिरने से हो गई थी. मुआवजे को लेकर मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों द्वारा मजदूर के शव को प्लांट के मुख्य द्वार पर रखकर आंदोलन किए थे. जिसमें भाजपा के वरीय नेता भरत यादव,श्रवण सिंह,विश्वनाथ यादव,भाजपा नेत्री सीमा देवी, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव आदि नेताओं ने अहम भूमिका निभाई थी.