शिव रूद्राष्टकम में एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया अपना नाम, एक मिनट 7 सेंकेंड में किया मंत्रोच्चार
किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: अदभूत प्रतिभा की धनी गुमला के सिसई रोड निवासी रूपेश खंडेलवाल और सीमा खंडेलवाल की 10 वर्षीय पुत्री आरोही खंडेलवाल ने एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. आरोही ने शिव रूद्राष्टकम में एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. उसने एक मिनट सात सेकेंड में शिव रूद्राष्टकम मंत्र का उच्चारण कर नया कृतिमान रिकार्ड बनाया है. जिसके लिए एशिया बुक ऑफ रिकार्ड ने उसे प्रमाण पत्र प्रदान किया है. आरोही नोट्रेडम स्कूल गुमला में चौंथी कक्षा की छात्रा है.
इसको लेकर डीडीसी दिलेश्वर महतो ने अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित कर बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की है. वहीं उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में बच्ची की इस प्रकार की हुनर, प्रतिभा और संस्कार पूर्व में देखने को नहीं मिला यह बच्ची एक दिन जरूर अपने मां-बाप और जिले सहित अपने देश का नाम उज्ज्वल करेगी.
वहीं इससे पूर्व हुला हुप स्पिन इन वन चैलेंज में आरोही ने 1 मिनट में कुल 208 मूव घूटने से पूरे किये. जिसको लेकर उसे हावर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से उसे नवाजा गया. इससे पूर्व कमर से 211 मूव कर वर्ल्ड रिकार्ड बनायी थी जो 1 मिनट में 182 मूव का रिकॉर्ड को तोड़ी थी. इससे पूर्व 1 मिनट 58 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ पूरा करने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स से सम्मानित आरोही को किया जा चुका है. वहीं वर्ष 2022 में दी नेशनल अकैडमी फॉर आर्ट एजुकेशन द्वारा संपन्न इंडिया स्टार आइकॉन किड्स अवार्ड प्रतियोगिता में भी अपनी अलग छाप छोड़ी है.
इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में 40 में 36 अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा भाषण कला, कहानियां, गायत्री मंत्र, दशावतार पुस्तक सहित अन्य विषयों पर 11 रिकॉर्डस अपने नाम कर चुकी है. वर्ष 2022 में गुमला के पूर्व उपायुक्त सुशांत गौरव के द्वारा आरोही को पुरस्कृत किया जा चुका है. आरोही अपनी पढ़ाई पूरी कर आईएएस अफसर बनने की दिली ख्वाहिश रखती है. परिजनों ने कहा कि आरोही लगातार मेहनत करती है और हम उसके हर सपने को पूरा करने का प्रयास वे कर रहे हैं.