Sunday, Jul 13 2025 | Time 01:21 Hrs(IST)
झारखंड » गुमला


अद्भुत प्रतिभा की धनी, गुमला की 9 वर्षीय बच्ची आरोही ने अपने नाम दर्ज कराया 12वां वर्ल्ड रिकॉर्ड

शिव रूद्राष्टकम में एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया अपना नाम, एक मिनट 7 सेंकेंड में किया मंत्रोच्चार
अद्भुत प्रतिभा की धनी, गुमला की 9 वर्षीय बच्ची आरोही ने अपने नाम दर्ज कराया 12वां वर्ल्ड रिकॉर्ड
किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज़11 भारत

गुमला/डेस्क: अदभूत प्रतिभा की धनी गुमला के सिसई रोड निवासी रूपेश खंडेलवाल और सीमा खंडेलवाल की 10 वर्षीय पुत्री आरोही खंडेलवाल ने एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. आरोही ने शिव रूद्राष्टकम में एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. उसने एक मिनट सात सेकेंड में शिव रूद्राष्टकम मंत्र का उच्चारण कर नया कृतिमान रिकार्ड बनाया है. जिसके लिए एशिया बुक ऑफ रिकार्ड ने उसे प्रमाण पत्र प्रदान किया है. आरोही नोट्रेडम स्कूल गुमला में चौंथी कक्षा की छात्रा है. 

 

इसको लेकर डीडीसी दिलेश्वर महतो ने अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित कर बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की है. वहीं उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में बच्ची की इस प्रकार की हुनर, प्रतिभा और संस्कार पूर्व में देखने को नहीं मिला यह बच्ची एक दिन जरूर अपने मां-बाप और जिले सहित अपने देश का नाम उज्ज्वल करेगी.

 

वहीं इससे पूर्व हुला हुप स्पिन इन वन चैलेंज में आरोही ने 1 मिनट में कुल 208 मूव घूटने से पूरे किये. जिसको लेकर उसे हावर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से उसे नवाजा गया. इससे पूर्व कमर से 211 मूव कर वर्ल्ड रिकार्ड बनायी थी जो 1 मिनट में 182 मूव का रिकॉर्ड को तोड़ी थी. इससे पूर्व 1 मिनट 58 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ पूरा करने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स से सम्मानित आरोही को किया जा चुका है. वहीं वर्ष 2022 में दी नेशनल अकैडमी फॉर आर्ट एजुकेशन द्वारा संपन्न इंडिया स्टार आइकॉन किड्स अवार्ड प्रतियोगिता में भी अपनी अलग छाप छोड़ी है.

 


 

इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में 40 में 36 अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा भाषण कला, कहानियां, गायत्री मंत्र, दशावतार पुस्तक सहित अन्य विषयों पर 11 रिकॉर्डस अपने नाम कर चुकी है. वर्ष 2022 में गुमला के पूर्व उपायुक्त सुशांत गौरव के द्वारा आरोही को पुरस्कृत किया जा चुका है. आरोही अपनी पढ़ाई पूरी कर आईएएस अफसर बनने की दिली ख्वाहिश रखती है. परिजनों ने कहा कि आरोही लगातार मेहनत करती है और हम उसके हर सपने को पूरा करने का प्रयास वे कर रहे हैं.
अधिक खबरें
घाघरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में डीसी प्रेरणा दीक्षित ने जनता दरबार में सुनी ग्रामीणों की समस्या
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 7:29 PM

गुमला डीसी प्रेरणा दीक्षित ने शनिवार को घाघरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया घाघरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत से पहुंचे ग्रामीणों ने डीसी को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने हेतु अनुरोध किया जनता दरबार में आए समस्याओं का अवकलन करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में संकुल स्तरीय मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 7:17 PM

सरस्वती विद्या मंदिर गुमला में विद्या विकास समिति झारखंड के योजनानुसार संकुल स्तरीय कक्षा दशम एवं द्वादश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित किया गया. चेहरे पर खुशी और आंखों में आत्मविश्वास लिए जब भैया बहनों ने पुरस्कार ग्रहण किया तो सभागार तालियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इस सम्मान समारोह में

घाघरा में डीसी प्रेरणा दीक्षित ने घागरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी का किया औचक निरीक्षण
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 6:50 PM

घाघरा डीसी प्रेरणा दीक्षित शनिवार को घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा एवं टोंकाटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण की. इस क्रम में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दवा स्टॉक, लेबर रूम, डायलिसिस सेंटर, डॉक्टर्स चैम्बर सहित अन्य ब्यवस्थाओ का जायजा लिया. मौके पर उन्होंने कई दवाओं को देख

घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन, बीडीओ दिनेश कुमार रहे उपस्थित
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 6:21 PM

घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज विश्व जनसंख्या दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या के प्रति लोगों को जागरूक करना और परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करना था. स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी

आज से सावन शुरू पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, गूंजा हर-हर महादेव
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:26 PM

घाघरा से लगभग दो किलोमीटर दूरी पर प्रसिद्ध देवाकी बाबाधाम मंदिर में सावन के पहले दिन से ही पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी