झारखंड » चाईबासाPosted at: मई 15, 2025 आम चुनने गये 9 वर्ष मुकेश सिंकु ब्रजपात से मौके पर हुई मौत,जबकि 10 वर्ष राझकुमारी मुंडा घायल.अस्पताल में भर्ती
न्यूज 11 भारत
जगन्नाथपुर/डेस्कः- गुरुवार की दोपहर को अंधी तुफान बरिश होने के कारण आम पेड़ से आम चुनने गये मोगरा पंचायत के हेस्सापी गाँव के संग्राम सिंकु के 9 वर्ष पुत्र मुकेश सिंकु को ब्रजपात बिजली मारने से मौके पर ही मौत हो गयी.जबकि कदाजामदा गाँव के दामु मुंडा की दस वर्ष पुत्री राजकुमारी मौके पर घायल हो गयी.आनन फनन में ग्रामीणों ने उसके शरीर मे गोबर लगा दिया.इसके बाद निजी गाड़ी से जगन्नाथपुर सामुदाय स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया.बता दे कि यह दोनों बच्चे प्राथमिक विद्यालय हेस्सापी में पढ़ाई कर रहा थे.बता दे कि दोनों जिस समय वज्रपात और बारिश हो रहा था उस समय पक्का आम हवा से गिरा वाला उठाने के लिए गया हुआ था पर मौका पे बज्रपात से मुकेश सिंकू का मौत और राजकुमारी को ग्रामीणों ने गोबर में थोपा था और 108 में कॉल करने पर एंबुलेंस कस्टमर केयर देरी है बोला बाद में ऑटो से हॉस्पिटल लाया गया हॉस्पिटल लेकर आने के बाद हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है बच्ची राजकुमारी बोलने भी सक रही है .