देश-विदेशPosted at: जून 07, 2025 बीजापुर में 7 नक्सली ढेर, नक्सल विरोधी अभियान नें सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता
तीन दिनों से चल रही मुठभेड़ ने शीर्ष नक्सली भी ढेर

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्र सरकार के नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को लगातार बड़ी सफलताएं मिल रही है. शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों को 5 और नक्सलियों को ढेर करने में सफलता मिली है. इस तरह से तीन दिनों से चल रही इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के शवों को बरामद करने के साथ, ऑटोमैटिक हथियारों के साथ और भी हथियारों की बरामदगी की है.
सुरक्षा बलों के इस अभियान की खास बात यह है कि उन्होंने दो शीर्ष नक्सलियों गौतम उर्फ सुधाकर और भास्कर उर्फ माइलारापु अडेल्लु को भी ढेर कर दिया है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने अभियान की सफलता पर बताया कि बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. 5 जून को एक करोड़ के इनामी नक्सली गौतम उर्फ सुधाकर एवं 6 जून को 45 लाख के इनामी भास्कर को पहले ही सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था. जबकि शनिवार को एक ही दिन में पांच नक्सलियों को ढेर करने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली. सुरक्षा बलों ने मारे गये नक्सलियों के शव बरामद कर उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।