न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुंबई में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शेयर्ड टैक्सी में महिला के सामने अश्लील हरकत करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. इस घटना ने न केवल महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाई है बल्कि यह भी दिखाया है कि समाज में इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
क्या है पूरा मामला?
यह शर्मनाक वाकया 30 नवंबर को ग्रैंड रोड इलाके में हुआ, जब एक कॉलेज छात्रा शेयर्ड टैक्सी से यात्रा कर रही थी. आरोपी ने इस दौरान बेहद गंदी हरकत की, जिसे छात्रा के दोस्त ने कैमरे में कैद कर लिया. घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और इसे देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
पुलिस की तेज कार्रवाई
सोशल मीडिया पर हंगामे के बाद गामदेवी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान करने के लिए तकनीकी जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर 12 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उसने पहले भी इस तरह की हरकतें तो नहीं की हैं. पुलिस यह भी सुनिश्चित कर रही है कि पीड़िता को न्याय मिले और आरोपी को कड़ी सजा मिले.