न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के खेलगांव स्थित इंडोर टाना भगत स्टेडियम में आयोजित 48वीं सीनियर नेशनल थ्रो बॉल प्रतियोगिता का रविवार को सफल समापन हुआ. इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर की 23 टीमों ने हिस्सा लिया. पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया. वहीं महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने बाजी मारी. झारखंड की महिला टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन अंतिम मुकाबले में उन्हें छत्तीसगढ़ से हार का सामना करना पड़ा.
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खिजरी विधायक राजेश कच्छप मौजूद रहे. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह झारखंड और विशेष रूप से रांची के लिए गर्व की बात है कि इतनी बड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी झारखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे. प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के जज्बे और प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीता. खेल प्रेमियों ने भी इस आयोजन को सराहते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से स्थानीय खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है और राज्य का खेल स्तर और मजबूत होता है.