न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी अनियमितता सामने आई हैं. करमटोली चौक के पास स्थित एक सरकारी शराब दुकान से करीब 45 लाख रूपए के गबन का मामला उजागर हुआ हैं. इस मामले में दुकान के चार कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगे हैं.
आरोपियों में गोवर्धन ठाकुर, निरंजन उरांव, राकेश कुमार और सौरभ कुमार सिंह शामिल हैं. इन सभी पर दुकान की बिक्री से जमा होने वाली रकम में हेराफेरी कर भारी गबन करने का आरोप हैं. यह खुलासा तब हुआ जब एमएस फ्रंटलाइन बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक सर्वजीत कुमार ने लालपुर थाना में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही हैं.