झारखंडPosted at: मई 02, 2025 रांची SSP चंदन सिन्हा की बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में पिठोरिया थाने के 03 और PCR के एक जवान सस्पेंड
न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में रांची के पिठोरिया थाने के तीन और पीसीआर के एक जवान को सस्पेंड कर दिया गया है. डीआईजी सह एसएसपी रांची चन्दन कुमार सिन्हा के द्वारा सस्पेंड किया गया है. जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया, उनमें पिठोरिया थाने के जेएसआई अजय पासवान , श्यामानंद पासवान , अमृत प्रसाद मेहता और पीसीआर 22 के आरक्षी नीरज कुजूर शामिल हैं. बता दें कि डीएसपी हेडक्वार्टर अमर कुमार पांडे के द्वारा 30 अप्रैल की रिपोर्ट के आधार पर पिठोरिया थाने का औचक निरीक्षण के दौरान तीनो ही पुलिसवाले ड्यूटी से नदारद मिले थे. ये कार्रवाई डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है.