न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः GST घोटाला मामले में कोलकाता से गिरफ्तार किए गए तीन कारोबारियों अमित गुप्ता, शिव देवड़ा और मोहित देवड़ा को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
उन्हें पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था. पेशी के दौरान ईडी रिमांड की मांग की थी. इससे पहले धनबाद से विक्की भटोलिया को ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
बता दें कि करीब 800 करोड़ की GST घोटाला मामले को लेकर ईडी ने गुरुवार को जमशेदपुर और कोलकाता के 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी. फर्जी शेल कंपनी बनाकर GST की घोटाला करने सभी पर आरोप का है.