Sunday, Jul 6 2025 | Time 02:28 Hrs(IST)
झारखंड


BIT के पूर्व प्रोफेसर के अपहरण मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

BIT के पूर्व प्रोफेसर के अपहरण मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

न्यूज11 भारत


रांचीः बीआइटी के पूर्व प्रोफेसर का अपहरण के मामले का रांची पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में ये बात भी सामने आई है कि प्रोफेसर के पूर्व परिचित और BIT मिश्रा के ही कर्मी के द्वारा इस अपहरणकर्ताओं की साजिश अपने दो सहयोगियों के माध्यम से रची गई थी. परिचित के घर पार्टी करना पूर्व प्रोफेसर एसके दास को भारी पड़ गया. क्योंकि शंकर कुमार महतो जो बीआइटी का ही फोर्थ ग्रेड का कर्मी है उसकी साजिश की भनक पूर्व प्रोफेसर को नहीं थी. पूर्व प्रोफेसर परिचित शंकर कुमार के बुलाने पर उसके घर कहने को चले गए इस दरम्यान वहां दो अन्य शख्स पहले से ही मौजूद थे और वे भी पूर्व प्रोफेसर के साथ खाना खाकर साथ निकले. इसके बाद शंकर महतो अपने दोनों सहयोगियों अमित कुमार मिश्रा और भोला कुमार की मदद से पूर्व प्रोफेसर को एक वैन मे बिठाकर अनगड़ा के जंगलों में ले गए. जहां एक नवनिर्मित एसबेस्टस के मकान मे पूर्व प्रोफेसर एसके दास को रखा गया. फिर उनसे पैसे उगाही की गई. हालांकि उनसे अबतक  कितने पैसों की उगाही की गई. ये जनकारी हासिल करने का प्रयास पुलिस कर रही है इ


ये भी पढ़ें- देवघर कोषागार से चारा घोटाला मामले की निकासी मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई


बता दें, पूर्व प्रोफेसर अकेले रहते थे और उन्होंने शादी भी नहीं की थी. जिस कारण उनकी खोजबीन भी किसी ने नहीं की और इस वारदात की भनक तक किसी को नहीं लगी. वहीं जब असम से उनके परिजनों ने उनसे लगातार संपर्क स्थापित करने की कोशिश की तो उनका फोन लगातार बंद मिला. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना असम पुलिस को दी गई. वहां से असम पुलिस ने रांची पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद इस मामले के उद्भेदन को लेकर एक एसआईटी का गठन किया गया. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनगड़ा के जंगल से नवनिर्मित मकान से पूर्व प्रोफेसर को बरामद किया.  वहीं मामले में अमित कुमार मिश्रा(नेवरी) बीआइटी के पास के रहने वाले और भोला कुमार बिहार नालंदा के रहने वाले के साथ शंकर कुमार महतो जो BIT मिश्रा का ही कर्मी है उसे पुलिस ने गिरफतार किया. पुलिस अनुसंधान में ये बात भी सामने आई है कि 19 जुलाई को ही पूर्व प्रोफेसर का अपहरणकर्ताओं किडनैप किया था. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार अमित कुमार मिश्रा का आपराधिक इतिहास है और वो एक चोरी के केस मे जेल जा भी चुका है. बहरहाल परिचित के अपहरण पैसों के लालच में पूर्व प्रोफेसर को किडनैप किया था आरोपियों को लगा, कि पूर्व प्रोफेसर का कोई नहीं ऐसे में उनकी खोज ख़बर भी कोई नहीं लेगा और न ही पुलिस या किसी अन्य को इसकी जानकारी  मिल पाएगी.

 


 

अधिक खबरें
एदलहातू में संचालित आनंद मंगलम बैंक्वेट हॉल को सील करने का आदेश, नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 10:04 PM

रांची नगर निगम ने एदलहातू इलाके में अवैध रूप से संचालित आनंद मंगलम बैंक्वेट हॉल को सील करने का आदेश जारी कर दिया है. निगम की ओर से कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद हॉल संचालकों ने आवश्यक अनुमति नहीं ली थी. अब निगम द्वारा इस हॉल को पूरी तरह बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

चाकुलिया में बहु प्रचलित कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा समाप्त, उमड़ी लोगों की भीड़
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:57 PM

चाकुलिया प्रखंड के चालूनिया पंचायत स्थित जयनगर गांव से सटे कन्हाईश्वर पहाड़ की पूजा करने के लिए शनिवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस लिए शनिवार सुबह 6 से ही पहाड़ पर पूजा मैं शामिल होने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीण विभिन्न जानवाहनों पर सवार होकर कन्हाईश्वर पहाड़ पहुंचे. उसके बाद श्रद्धा पूर्वक पूजा कर पहाड़ में चढ़कर क्षेत्र की खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना की. इस दौरान लोगो ने पहाड़ की चोटी पर भगवान शिव और तलहटी पर मां पार्वती की पूजा की.

चाकूलिया पहाड़ पूजा के दौरान मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:24 PM

चाकुलिया शीशाखून मुख्य सड़क के जोड़ाम स्थित कैनाल के समीप अज्ञात वाहन के टक्कर से पहाड़ पूजा से लौट रहे गालूडीह निवासी बाइक सवार शिवम मंडल घायल हो गया और नीलू साधन दार की मौत हो गई. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार गालूडीह के पाट माहुलिया निवासी शिवम मंडल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या JH05 DK 3004 में अपने दोस्त नीलू साधन दार को लेकर चाकुलिया के जयनगर स्थित कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा घूमने आया था.

डीवीसी के स्थापना दिवस का कामगार संघ करेगी विरोध, 7 जुलाई को कामगार संघ प्रतिनिधि नहीं लेंगे भाग
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:23 PM

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) बोकारो थर्मल यूनिट की एकमात्र मान्यता प्राप्त यूनियन डीवीसी कामगार संघ ने सात जुलाई को प्रस्तावित डीवीसी के 78 वें स्थापना दिवस समारोह का विरोध करती है और आयोजन समिति से अपने प्रतिनिधि भरत सिंह का नाम औपचारिक रूप से वापस लेती हैं . इसकी जानकारी डीवीसी कामगार संघ के बोकारो

जिला कृषि पदाधिकारी ने चंदवा में कई बीज दुकानों में की जांच पड़ताल
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:15 PM

जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह शनिवार को चंदवा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में कामता पंचायत अंतर्गत चटूआग गांव के आदिम जनजाति किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण किया. इसके उपरांत किसानों के हितार्थ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं मिलने वाले सुविधाओं की जांच के साथ किसानों की ओर से मिल रही शिकायत के निवारण को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने चंदवा के विभिन्न कृषि बीज दुकानें का औचक निरीक्षण भी किया.