Tuesday, Jun 17 2025 | Time 04:09 Hrs(IST)
झारखंड » चाईबासा


आदिवासी उरांव समाज द्वारा 26वीं जतरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन, सरना ब्रदर्स जमशेदपुर ने हासिल की जीत

आदिवासी उरांव समाज द्वारा 26वीं जतरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन, सरना ब्रदर्स जमशेदपुर ने हासिल की जीत
रोहन निषाद/न्यूज़ 11 भारत

चाईबासा/डेस्क: प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी आदिवासी उरांव समाज द्वारा ऐतिहासिक और पारंपरिक पर्व जतरा के अवसर पर इस वर्ष भी 26वीं जतरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एसोसिएशन ग्राउंड चाईबासा में संपन्न हुआ इस प्रतियोगिता में सरना ब्रदर्स जमशेदपुर ने विजेता घोषित हुआ इसके साथ ही चक्रधरपुर के राखा टीम ने उपविजेता घोषित हुआ, इस प्रतियोगिता में चाईबासा, चक्रधरपुर,जमशेदपुर, गुवा के अलावा अन्य राज्यों से भी 24 टीमों ने भाग लिया गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी उरांव समाज से ही जुड़े हुए थे जो की दो दिवसीय चलने वाले इस टूर्नामेंट सभी टीम के खिलाड़ियों ने अपना-अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

 

इस टूर्नामेंट में क्वाटर फाइनल में हारने के बावजूद उस टीम को लॉटरी के माध्यम से सेमीफाइनल में खेलने का जगह दिया गया आज के इस समापन व फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सदर चाईबासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहमन टुट्टी एवं विशिष्ट अतिथि में वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत, पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बडकुंवार गागराई के प्रतिनिधि बिरजू रजक, जिला 20 सूत्री सदस्य तथा झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता त्रिशानु रॉय, सुनील प्रसाद साव समाज सेवी, दीपक खेरवाल समाजसेवी अभिषेक मिश्रा समाजसेवी के अलावे उरांव समाज संघ के पदाधिकारी गण संचू तिर्की, सहदेव किस्पोट्टा,अनिल लकड़ा,लालू कुजूर, बाबूलाल बरहा, लक्ष्मण बरहा के अलावा अधिक संख्या में महिलाएं उपस्थित हुए इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बहमान टुट्टी ने कहा कि आगे संबोधित करते हुए ने कहा कि मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आदिवासी उरांव समाज पिछले 25 साल से लगातार इस तरह कि टूर्नामेंट करते आ रही है और वर्तमान 26वीं क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. मैं कमेटी के सभी सदस्यों को साधुवाद देता हूं कि इस तरह का आयोजन कर समाज से जुड़े अपने भाई बांधों को एक मंच पर लाने का अवसर देते हैं.इस तरह का आयोजन करने से न कि सिर्फ खेल होता है, बल्कि खेल के साथ में शारीरिक और मानसिक रूप से भी विकास होता है.मैं इस प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिन्होंने मैच जीता उनको भी बधाई और जो पराजित हुए हैं उनको भी बधाई.मुझे आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि आने वाले वर्षों में और भी अभ्यास के साथ आएंगे और प्रतियोगिता को जीतेंगे.मैं आयोजक कमेटी को धन्यवाद देता हूं कि मुझे इस तरह के प्रतियोगिता में आने का मौका दिया वर्तमान इस टूर्नामेंट में 24 टीम ने भाग लिया मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में यह टूर्नामेंट और भी बढ़ेगा और टीम की संख्या भी बढ़ेगी.आज के समापन समारोह में बेस्ट बॉलर का पुरस्कार पवन तिर्की को दिया गया और मैन ऑफ द मैच आयुष तिर्की को पुरस्कार दिया गया  इसके अलावे को इस प्रतियोगिता में हैट्रिक विकेट एवं हैट्रिक छक्का लगाने वालों को भी पुरस्कार दिया गया.

 

समापन समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उरांव समाज संघ के सलाहकार सहदेव किस्पोट्टा ने किया, और इस प्रतियोगिता को संचालन करने में उरांव समाज के कार्य करणी सदस्यों में से  संभू टोप्पो,पंकज खलखो,संजय नीमा, बंटी मिंज,किशन बरहा, रोहित खलखो, सुभाष कच्छप,चंदन कच्छप, जगन्नाथ टोप्पो,बिट्टू कच्छप,बिक्रम खलखो, राजकमल लकड़ा, गणेश कच्छप, विष्णु मिंज,विजय लक्ष्मी लकड़ा, निर्मला लकड़ा, लक्ष्मी कच्छप,किरण नुनिया,शांति कच्छप,अनीता टोप्पो,सुभद्रा कच्छप,सोनम एक्का,सृष्टि कच्छप आदि उपस्थित थी. 

 

 


 

 

 

 
अधिक खबरें
गुवा सेल खदान में ठेका मजदूर छज्जा से गिरने पर मौत, मुख्य द्वार पर शव लेकर जमकर हंगामा जारी
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:43 PM

पश्चिमी सिंहभूम सेल गुआ खदान में ठेका मजदूर की दर्दनाक मौत के बाद गुरुवार को गुआ और आसपास के इलाकों में मजदूरों और ग्रामीणों का भारी आक्रोश, ठकुरा

जैतगढ़ में दर्दनाक सड़क दुर्घटना से दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:39 PM

जगन्नाथपुर के जैतगढ़ के बैतरणी नदी मुख्य सड़क में दो मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर, दो युवक की मौत, एक का पैर फैक्चर हुआ है. 4

शिक्षकों की कमी दूर करने को लेकर डीएमएफटी फंड से शिक्षामित्र की होगी नियुक्ति : निरल पूर्ति
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 4:09 PM

पश्चिम सिंहभूम में शिक्षकों की कमी को जल्द दूर किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया की जा रही है, इसके अतिरिक्त जरूरत के हिसाब से शिक्षामित्र को डीएमएफटी फंड से मानदेय के आधार पर विद्यालय में सेवा देने का निर्णय लिया गया है। यह बातें तांतनगर प्रखंड के खेड़ियाटागर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति ने कहीं।

सरकार के खिलाफ आउटसोर्स कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन  करेंगे,कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर कर रहे हैं कार्य
जून 09, 2025 | 09 Jun 2025 | 8:08 PM

झारखंड सरकार द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए जारी नियमावली Outsourcing Manual 2025 के विरोध में झारखंड राज्य आउटसोर्स कर्मचारी संघ द्वारा निर्धारित चरणबद्ध आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए आज झारखंड राज्य के सभी आउटसोर्स कर्मचारी सचिवालय से लेकर प्रमंडल/जिला/प्रखंड/अंचल एवं सभी क्षे

नोवामुंडी में आज अखिल झारखंड श्रमिक संघ ने Tata Steel महाप्रबंधक को आवेदन सौंपा
जून 09, 2025 | 09 Jun 2025 | 7:24 PM

नोवामुंडी में आज अखिल झारखंड श्रमिक संघ ने Tata Steel महाप्रबंधक को आवेदन सौंपा गया. यूनिवर्सल कंपनी ने 50 से 60 आदिवासी मूलवासी ग्रामीण मजदूरों को काम से निकाल दिया. जिससे भारी संख्या मजदूर जमा होकर आक्रोश जताया. मजदूरों का कहना है कि वीटी मेडिकल करने के बाद हमें