संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11भारत
पलामू /डेस्क
2024 का लोकसभा चुनाव काफ़ी इंटरेस्टिंग होने वाला है एनडीए और महागठबंधन के बीच घमासान सांसद कि कुर्सी के लिए युद्ध दरअसल इस बार भी महागठबंधन की टक्कर एनडीए कैंडिडेट से होने वाली है हम सिर्फ बात कर रहे हैं पलामू और चतरा लोकसभा क्षेत्र की जहां आपको बता दे बीजेपी कि तरफ से पलामू क्षेत्र में उम्मीदवार फिर से बीडी राम को बनाया है दो बार से लगातार बड़ी राम पलामू सांसद के रूप में चुने जा चुके हैं और इस बार भी बीजेपी की खाते में ही पलामू लोकसभा सीट जाने को उम्मीद जताई जा रही हैलेकिन यहां भी महागठबंधन की तरफ से पलामू लोकसभा क्षेत्र में किसी भी पाटी कि एक उम्मीदवार ही मैदान मे उतरेगा आब सबसे बड़ा महागठबंधन में सवाल हैं किस पार्टी के किस उम्मीदवार को पलामू लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार बनाया जाए ताकि भाजपा के उम्मीदवार को पछाड़ सके.
आपको बता दे की पलामू लोकसभा क्षेत्र में बहुत पहले राजद का दबदबा रहता था इसी कारण से इस बार पलामू लोकसभा चुनाव में राजद ने भी अपनी पार्टी के तरफ से एक उम्मीदवार खड़ा करने की मांग महागठबंधन से की है साथ ही साथ चतरा लोक सभा क्षेत्र में भी राजद ने भी अपनी दावेदारी ठोकी है.
वही कांग्रेस की अगर बात करें तो कांग्रेस पार्टी भी पलामू और चतरा लोकसभा में अपनी दावेदारी पेश की है झारखंड मुक्ति मोर्चा की भी बात करें तो झारखंड मुक्ति मोर्चा की फिलहाल पलामू लोकसभा क्षेत्र और चतरा लोकसभा क्षेत्र में कोई गतिविधि नजर नहीं आई है हालांकि पलामू लोकसभा क्षेत्र में अंदरुनी तैयारी चल रही है और कई उम्मीदवारों के नाम भी अपने वाला अधिकारियों को दे दी गई है जाकर मुक्ति मोर्चा भी पलामू लोकसभा मे अपनी दावेदारी पेश कर रही है.
देखने वाली बात होगी कि इस महागठबंधन की सभी पार्टियों ने अपनी अपनी दावेदारी पलामू लोकसभा सीट के लिए दावेदारी ठोकी है महागठबंधन को फैसला लेने में काफी मुश्किल हो सकता हैं कि आखिर यह पलामू लोकसभा सीट किस पार्टी के किस उम्मीदवार को दी जाए ताकि एनडीए की उम्मीदवार को हराया जा सके.
बीजेपी ने भी इस बार कहा हैं आपकी बार 405 के पार इसी नारे के साथ पूरे ग्रम जोशी के साथ अपने सारे उम्मीदवार क़ो मैदान में उतारे हैं आपको बता दे की पलामू लोकसभा क्षेत्र से 2014 से लगातर दो बार सांसद रह चुके बीडी राम इस बार चार गुनी उत्साह मे नजर आ रहे हैं और लगातार जनता के बीच बने हुए हैं साथ-साथ पूरा एनडीए महागठबंधन को पछाड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है अब इंतजार है तो सिर्फ महागठबंधन की उम्मीदवारों की घोषणा की वही यदि आम आदमी की अगर बात करें तो आम आदमी अभी फिलहाल महागठबंधन की सारी पटियों की तरफ टकटकी लगाकर देख रही है कि आखिर महागठबंधन की तरफ से किस पार्टी की कौन सी उम्मीदवार बनाए जा रहे हैं.
हालांकि बीजेपी ने भी अभी तक चतरा लोकसभा मे उम्मीदवार कि घोषणा अभी नहीं कि हैं लेकिन वही चतरा लोकसभा के क्षेत्र के कई जगहों पर लोगो ने बाहरी हटाओ चतरा बचाओ कि नारे के साथ स्थनीय उम्मीदवार कि मांग भी क़र रहे हैं लोगों की बात माने तो लोगों ने यह भी कहा है कि जो काम करेगा वोट उसी को मिलेगा.