न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के मुरादाबाद से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जिसमें सोने की तस्करी को लेकर अपहरण के बाद मुठभेड़ की नौबत आ गई. खबरों के मुताबिक रामपुर टांडा का रहने वाले 6 लोग दुबई से होते हुए दिल्ली के रास्ते एक अरटिगा के माध्यम से रामपुर लौट रहे थे. जैसे ही गाड़ी मुरादाबाद इलाके के टॉल टेक्स के पास पहुंची तभी कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और कार को जबरन रोक कर तमंचा दिखाने लगा.
30 सोने की कैप्सूल एक की वजन 30 ग्राम
असल में अपहरण कर्ताओं को कहीं से सूचना मिली थी कि ये लोग पेट में सोना को छुपा कर तस्करी कर रहे हैं. अपहरण करके सभी को फार्म हाउस ले जाया गया और जपरन पेट से सोने निकालने की तैयारी कर रहे थे. तभी चीख पुकार के बाद पुलिस को सूचना मिली, पुलिस ने फार्म हाउस को घेराबंदी कर लिया वहीं बदमाशों के साथ मुठभेंड़ भी हुई. जिसमें दो बदमाशों के पैर में चोट भी लगी. वहीं अपहरन में चोटिल को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए भेजा गया. जांच के बाद पुलिस को शक हुआ और पीड़ितों के शरीर को स्कैन किया गया जिसमें से चौंकाने वाली खबर सामने आई, इनमें से 4 लोगों के पेट से 20 सोने के कैप्सूल बरामद किए गए. जिसमें से हर सोने की वजन लगभग 30 ग्राम बताया जा रहा है.