न्यूज11 भारत
भारत सरकार ने देश विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाने वाले 20 यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है. देश में ऐसा पहली बार किया गया है. आपको बता दें कि आईटी एक्ट में हाल ही में जो गाइडलाइंस शामिल किया गया था, उसके आधार पर सभी चैनलों पर बैन लगाया गया है. 20 यूट्वूब चैनलों के अलावा 2 वेबसाइटों को भी प्रतिबंधित किया गया है. बैन किए गए सभी चैनल और वेवसाइट कथित तौर पर पाकिस्तान से संचालित होते थे और देश में भारत विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाते थे.
मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस की मदद से यह प्रोपोगैंडा फैलाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि इनमें 'नया पाकिस्तान' नाम का एक यूट्यूब चैनल था, जिसके YouTube पर दो मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर था. अधिकारियों के मुताबिक, ये चैनल कश्मीर, कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध और अयोध्या जैसे मुद्दों पर 'झूठी खबरें' चला रहा था.
'फेक वीडियो' चलाया गया था
इन चैनलों में अनुच्छेद 370, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कश्मीर की और बढ़ते तालिबान लड़ाकों को लेकर थे और इन वीडियोज को करीब 30 लाख बार देखा गया था. बैन किए गए चैनलों में कुल करीब 3.5 मिलियन सब्सक्राइबर थे और इनके कॉन्टेंट को भारत में 500 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका था.