झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 29, 2025 186 ट्रैक्टर मालिक और ड्राइवर हड़ताल पर, 14 माह से बकाया भाड़े की मांग पर नगर निगम में हंगामा, शहर की सफाई व्यवस्था ठप
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कचड़ा उठाव करने वाले 186 ट्रैक्टर के मालिक और ड्राइवर हड़ताल पर हैं. चरमराया शहर की साफ सफाई की व्यवस्था की गई हैं. 14 माह से ट्रैक्टर मालिकों का भाड़ा बकाया है. बकाया राशि की मांग को लेकर रांची नगर निगम में हंगामा किया. नगर प्रशासक को आवेदन देकर मांग की जा चुकी है. मांग पर कोई विचार नहीं की जा रही है. 19580 रुपए प्रति माह के दर से निगम को भाड़ा पर ट्रैक्टर दिए है. ड्राइवर और मेंटेनेंस खुद करना पड़ता है. सिर्फ तेल का पैसा निगम देता है. कचड़ा उठाव कंपनी स्वच्छता कॉरपोरेशन से समर्थन मांगने पर पदाधिकारी के द्वारा जेल भेजने की धमकी दी जाती है. धमकी को लेकर कोतवाली थाना में आवेदन देने की बात कही गई हैं.
यह भी पढ़े: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दिवंगत पूर्व मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की