Friday, Jul 4 2025 | Time 06:55 Hrs(IST)
झारखंड


दक्षिणी छोटानागपुर कार्यालय में 172 सालों का छिपा है इतिहास

दक्षिणी छोटानागपुर कार्यालय में 172 सालों का छिपा है इतिहास
अजय लाल /  न्यूज 11 भारत

 

रांची- अगर आपको भारत, खासकर झारखंड का इतिहास जानना है तो एक बार रांची के कचहरी चौक स्थित दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल कार्यालय जरूर आईए. यह कार्यालय आपको पहली नजर में ही गुलाम भारत से लेकर आजाद भारत की पूरी तस्वीर आपकी आंखों के सामने रख देगा. पहली बार में आयुक्त कार्यालय में बैठकर ऐसा लगेगा जैसे तुरंत कोई लंबा व्यक्ति, गोरा चेहरा वाला आकर कुर्सी पर बैठेगा. दरअसल, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल कार्यालय में आयुक्तों के पूरे नाम लिखे हैं. 1850 में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त जे एच क्रोफोर्ड हुआ करते थे. वह 1850 से 1853 तक इस पद पर रहे. उनके बाद डब्लू जे एलैन आयुक्त बने और वह 1857 तक इस पद पर रहे. यदि आप भारत के इतिहास में थोड़ी भी दिलचस्पी रखते हैं तो आयुक्त कार्यालय में यह सब पढ़ते हुए आप खुद ब खुद अतीत में चले जाएंगे.

 

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के कार्यालय की कुर्सियां पहले जैसी थी आज भी वैसी ही लगती है. किसी आयुक्त को इसमें कोई वास्तु दोष नजर नहीं आया. अच्छी बात यह कि सभी ने अपने हिस्से का योगदान दिया है. 

 

1850 से लेकर भारत की आजादी के वर्ष यानी 1947 के बाद पहली बार मिस्टर एम एस राव जो कि तब के आईसीएस (वर्तमान में इस पद को आईएएस कहा जाने लगा है) थे. एम एस राव दक्षिण भारत के रहने वाले थे, तब भी कार्यालय कचहरी चौक के पास ही हुआ करता था. एम एस राव 26 अप्रैल 1948 से लेकर 23 जून 1952 तक इस पद पर रहे. वहीं कहा जाता है कि तब उन्होंने एक बारगी भारतीय लोगों के लिए दो सौ  से ज्यादा अहम फैसलों पर हस्ताक्षर किये, जिसे अंग्रेज आयुक्तों ने लंबित रखा हुआ था. बात अगर बिहार की करें, तो एक अप्रैल 1912 को बिहार और ओडिशा दो प्रांत बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग होकर नये राज्य के रूप में जन्म लिया. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल यानी मौजूदा झारखंड, बिहार का हिस्सा हुआ करती थी. बिहार के गठन के बाद पहली बार एक जनवरी 1975 को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी यू वैधनाथन दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त बने. इसके बाद की कहानी यह है कि वर्ष 2000 में झारखंड के गठन के बाद आईएएस अधिकारी फूल सिंह 15 नवंबर 2000 को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त बने, और तब से यह सिलसिल चल पड़ा है. मौजूदा आयुक्त नीतीन मदन कुलकर्णी दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के 19 वें आयुक्त हैं.  कभी इस पद पर रहकर निधि खरे, सुरेन्द्र सिंह मीणा और मौजूदा विकास आयुक्त के.के खण्डेवाल ने भी इस कुर्सी की शोभा बढायी थी. 

 
अधिक खबरें
टोटो पर गांजा लेकर भाग रहे थे तस्कर, पुलिस ने किया पीछा कर गिरफ्तार
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:37 PM

गांजा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोड्डा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हनवारा-रामकोल मार्ग पर वाहन जांच के दौरान गांजा लदे एक टोटो को खदेड़कर पकड़ लिया. इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि टोटो से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से तीन किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर टोटो वाहन पर गांजा लेकर हनवारा की ओर जा रहे हैं.

महागामा में नो एंट्री उल्लंघन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई भारी वाहन जब्त
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:36 PM

अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी के नेतृत्व में गुरुवार को प्रशासन ने नो एंट्री नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की.लंबे समय से महागामा मुख्य बाजार होते हुए भारी वाहनों की आवाजाही की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई थी, बल्कि आमजन को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.इसी

बिजली विभाग के खिलाफ मुखिया जिला परिषद सदस्य बेंगाबाद पावर सबस्टेशन में बैठे अनशन पर
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:29 PM

बिजली विभाग के लचर व्यवस्था से परेशान मुखिया, जिला परिषद में गुरुवार को बेंगाबाद के बिजली सब स्टेशन पर अनशन पर बैठ गए इन लोगों ने बताया कि बिजली विभाग से लोग परेशान हैं बिजली नहीं मिलने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल रही है 24 करोड रुपए की लागत से बने जल मीनार भी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है इस जलमीनार से करीब करीब 2

चंदवा में अकीदतमंदों ने कामता कर्बला में की चादरपोशी
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:27 PM

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने गुरुवार को मुहर्रम की सप्तमी पर कामता कर्बला में चादरपोशी की. अकीदतमंदों ने फातेहा पढ़ा, जिसके बाद सामूहिक रूप से राज्य व देश की तरक्की के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी. इस मौके पर कर्बला के समीप मेले जैसा नजारा दिखा. मेले में सभी दुकानों पर खरीददारी को लेकर महिलाओं व बच्चों की भीड़ जुटी रही.

सिसई प्रखण्ड में जयराम महतो का आगमन, झारखंड आंदोलनकारियों ने डुमरी विधायक का किया स्वागत
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:20 PM

झारखंड के टाईगर के नाम से प्रसिद्ध जेएलकेएम नेता सह डुमरी विधायक जयराम महतो का गुरुवार को गुमला में निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान सिसई प्रखण्ड मुख्यालय में झारखंड आंदोलनकारियों के अनुरोध पर कुछ समय के लिए अपने काफिले के साथ रुके. जहां झारखंड आंदोलनकारी एवं जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर एवं बुके देक