न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बुधवार की रात पाकुड़ में दूषित खाना खाने से आवासीय निजी विद्यालय के 128 बच्चे बीमार पड़ गए.जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दरअसल यह मामला पाकुड़िया प्रखंड के सिदो कान्हु मेमोरियल आवासीय निजी विद्यालय का है.जहां छिपकली गिरे भोजन को खाने से 128 बच्चे बीमार पड़ गए. जिसके बाद आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान बच्चों को दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
छिपकली के गिरने से विषाक्त हो गया था भोजन
बीती रात को हुए इस दुखद घटना में बीमार पड़े सभी बच्चों के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है.पाकुड़िया प्रखंड के विद्यालय में हुए दुखद घटना के संबंध में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि रात में भोजन करने के बाद बच्चे के बीमार होने की सूचना मिली थी.जिसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया.जहां इलाज के बाद उनकी सेहत में काफी सुधार देखने को मिला है. उन्होनें कहा कि छिपकली गिरने के बाद भोजन विषाक्त हो गया था,जिसे खाकर बच्चें बीमार पड़ गए थे.