Sunday, Jul 6 2025 | Time 02:28 Hrs(IST)
देश-विदेश


लोकसभा की सदस्यता जाने के 11 घंटे बाद राहुल गांधी ने की पीसी, कहा- मैं जेल जाने से नहीं डरता

लोकसभा की सदस्यता जाने के 11 घंटे बाद राहुल गांधी ने की पीसी, कहा- मैं जेल जाने से नहीं डरता
न्यूज11 भारत


रांचीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' मामले में 2 साल की सजा मिलने के बाद शुक्रवार को स्पीकर ओम बिरला ने उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी है. हालांकि राहुल गांधी के पास शीर्ष अदालतों में अपील करने का विकल्प है. इधर, लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने के 11 घंटे बाद राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 

 

मैंने स्पीकर को दो-दो बार विस्तार से पत्र लिखा था

अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है. सदन में मंत्रियों ने मेरे खिलाफ झूठे बयान दिए है. सदन में मेरे भाषणों को हटा दिया गया. राहुल गांधी ने स्पीकर पर गंभीर आरोप लगाए साथ ही उन्होंने कहा कि स्पीकर को मैंने दो-दो बार विस्तार से पत्र लिखा. लेकिन, उन्होंने मिलने का समय नहीं दिया. वे मुझे डराकर-धमकाकर चुप नहीं करा सकते. मैं अपनी तपस्या जारी रखूंगा. राहुल गांधी ने कहा कि मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा, सवाल पूछता रहूंगा, मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. मैं अपना काम करता रहूंगा. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या नहीं. मैं देश के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा.

 


 

मोदी और अडानी के बीच पुराना रिश्ता

राहुल गांधी ने कहा- देश में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राहुल गांधी ने बताया कि मैंने यह सवाल सदन में पूछा कि अडानी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ किसने इन्वेस्ट किया है. यह रकम किसकी है. उन्होंने कहा कि मैंने संसद में बताया कि पीएम मोदी और अडानी के बीच क्या रिश्ता है. मीडियो रिपोर्ट्स के हवाले से मैंने उन्हें सबूत भी दिए. राहुल ने कहा कि मोदी और अडानी के रिश्ते पर मुझे जवाब चाहिए. 

 

मैं जेल जाने से नहीं डरता- राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि मैं हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और मैं लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा. मैं जेल जाने से नहीं डरता. उन्होंने कहा कि में सवालों के डर से मुझे अरोग्य किया. वे मुझे अरोग्य कर मेरी आवाज दबा नहीं सकते. बीजेपी के लोग अडानी को प्रोटेक्ट क्यों करते है. मैं मोदी पर सवाल नहीं कर रहा हूं. अडानी पर सवाल पूछ रहा हूं.   

 


 


गांधी किसी ने माफी नहीं मांगते- राहुल

संसद से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के विरोध में देशभर में इसका प्रदर्शन किया जा रहा है. इसपर राहुल गांधी ने कहा कि मुझे समर्थन देने के लिए सभी विपक्षी दलों को मैं धन्यवाद देता हूं, हम सब मिलकर काम करेंगे. इसके लिए विपक्षी दलों का मैं स्वागत करता हूं. वहीं माफी मांगने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम सावरकर नहीं है मेरा नाम गांधी है. गांधी किसी ने माफी नहीं मांगते.

 

देश में ओबीसी का मामला नहीं है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा- देश में अडानी और मोदीजी के रिश्ते का मामला है. ओबीसी का मामला नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मेरे द्वारा दिए गए बयानों को अगर आप देखेंगे. तो आप पाएंगे कि मैंने कभी भी ऐसी बात नहीं कही. राहुल ने कहा कि मैंने यात्रा के दौरान हर वर्ग को एकजुट होने के लिए बात कही है. उन्होंने कहा- सब एक हैं देश में भाईचारा हो.

अधिक खबरें
भगोड़े नीरव मोदी के भाई और PNB घोटाले के आरोपी नेहल मोदी को अमेरिका में किया गिरफ्तार, प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 3:56 PM

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के प्रमुख आरोपी नीरव मोदी के भाई नेहल दीपक मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा संयुक्त रूप से दायर अपील पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा 4 जुलाई 2025 को की गई. इस गिरफ्तारी को भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले की जांच में एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक और कानूनी सफलता माना जा रहा है.

हिंदी विरोध ने ठाकरे बंधुओं को लाया करीब. 'मराठी एकता' रैली में 20 वर्षों के बाद दिखे एक मंच पर
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 3:01 PM

हिंदुत्व के बल पर महाराष्ट्र में राज करने वाली शिवसेना हिंदी के खिलाफ मोर्चा कर खोल कर राजनीति कर रही है. उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना को अब उन सिद्धांतों से कोई मतलब नहीं है, जिसके बल पर उसका खौफ पाकिस्तान तक में हुआ करता है. अब तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना सिर्फ राजनीति करने वाली पार्टी बन कर रहा गयी है.

केसी वेणुगोपाल से मिलने पहुंचे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 3:01 PM

स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से कि मुलाकात.

चीन को झटका देने के लिए अर्जेंटीना पहुंच गये पीएम मोदी, लिथियम पर कर सकते हैं बड़ी डील
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 2:32 PM

5 देशों की राजनयिक यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री मोदी की सवारी अर्जेंटीना पहुंच गयी है. दो देशों घाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा के बाद पीएम अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के एजीजा पहुंच गये हैं. एजीजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया. पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदा

समंदर पर रोमांस नहीं, नियमों का राज चलता है.. क्रूज स्टाफ के लिए फ्लर्ट और नजदीकी बन सकती है जेल का टिकट
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 2:18 PM

दूर समंदर में तैरते आलीशान क्रूज शिप्स पर जहां एक तरफ यात्रियों के लिए मस्ती, मौज और नाइट पार्टीज़ होती हैं. वहीं दूसरी तरफ वहीं काम कर रहे कर्मचारियों के लिए यह सफर रोमांच से ज्यादा अनुशासन और सावधानी का होता हैं. क्रूज में काम करने वाले स्टाफ के लिए सबसे सख्त नियमों में से एक है यात्रियों से किसी भी तरह का निजी या अंतरंग रिश्ता न बनाना.