झारखंडPosted at: फरवरी 10, 2021 रिम्स में सरस्वती पूजा के नाम पर 10-13 हजार का चंदा
मनमानी चंदे से लोग हो रहे हैं परेशान

रिम्स में एमबीबीएस के छात्र सरस्वती पूजा के नाम पर मनमाना चंदा काटा. सरस्वती पूजा के नाम पर जबरदस्ती चंदा मांगा जा रहा है. चंदा लेते समय ये कहा गया कि रिम्स के जूनियर डॉक्टर सरस्वती पूजा कर रहे हैं. इस दौरान रिम्स किचन को 12 हजार रुपए की रसीद काट कर थमा दी गई. निजी एंबुलेंस चालक को 5 हजार रुपए की रसीद दी. वहीं लॉन्ड्री सर्विस को 11 हजार रुपए की रसीद और ऑपरेशन के सामान को स्टेरिलाईज करने वाली कंपनी को 13 हजार रुपए की रसीद काट कर दे दी गई. इस मनमाने चंदे से रिम्स में लोग परेशान हो जा रहे हैं. इतनी बड़ी राशि में चंदा का भुगतान करना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया है.
वहीं 5 रुपए मामूली पार्किंग शुल्क लेने वालों को 5 हजार का रशीद काटकर थमा दिया गया. यही नहीं चंदा राशि नहीं देने पर पार्किंग नहीं उठाने का अल्टिमेटम भी दे दिया गया है। इसके अलावा रिम्स में मेडिकल स्टूडेंटस भी पढ़ते हैं. इनसे भी 5 सौ से हजार के करीब चंदा का शुल्क रखा गया. ओटी स्टेरलाइज करने वाली कंपनी में कार्यरत लोरेन भगत ने कहा है कि पिछले 4 महीने से हम लोगों को तनख्वाह नहीं मिल रहा है. ऐसे में चंदा के नाम पर इतनी बड़ी राशि का भुगतान कैसे करेंगे.