न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाकर सुर्खियां बटोरने वाले इंडियन टीम के स्टार क्रिकेटर और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर है. इससे पहले शमी साउथ अफ्रीका दौरे पर भी नहीं गये थे. इसी बीच तेज गेंदबाज का एक बड़ा बयान सामने आया है. शमी ने कहा है कि उन्हें जिस दिन भी लगेगा की वो क्रिकेट से बोर हो गया हूँ. उस दिन सुबह उठकर संन्यास के लिए ट्वीट कर दूंगा कि मै क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूँ.उन्होंने ये बात अपने एक इंटरव्यू में कही है.
'मुझें कोई समझने वाला नहीं है'
आपको बता दें कि हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे. जिसके बाद उन्हें चोट लग गयी थी. चोट के कारण अभी वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. शमी ने अपने इंटरव्यू में संन्यास पर बात करते हुए कहा कि मैं जिस दिन क्रिकेट से बोर हो जाउंगा, तो उसी दिन में क्रिकेट छोड़ दूंगा. मुझे किसी चीज का लोड लेने की जरूरत नहीं है और ना ही मुझे कोई समझाने वाला है. ना ही मेरे फैमिली में कोई मुझे कुछ कहता है.सुबह उठकर जिस दिन मुझे ये लगा कि अरे यार ग्राउंड जाना है. उसी दिन मैं खुद ट्वीट कर दूंगा कि मै क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं.