देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 02, 2024 'डिप्रेशन में हूं, या तो तुम्हें मरूँगा या खुद को मार लूंगा' फिल्मी स्टाइल में अपराधी ने बैंक से लूटे 40 लाख
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के शामली में एक अकेले बदमाश ने दिनदहाड़े बैंक से 40 लाख रुपये लूट लिए. आपको बता दें कि अपराधी ने इस घटना को बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया. घटना उस समय हुई जब दोपहर में एक व्यक्ति बैंक पहुंचा और अपने ऊपर भारी कर्ज होने का हवाला देते हुए बैंक कर्मचारियों से पैसे मांगने लगा. जिसके बाद बैंक कर्मचारियों ने उसके बातों को अनसुना कर दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद उसने बैंक मैनेजर को धमकाते हुए कहा कि वह डिप्रेशन में है और या तो आत्महत्या कर सकता है या फिर यहां किसी की हत्या कर सकता है. इस धमकी से घबराए बैंक मैनेजर ने तुरंत कैशियर को बुलाया और अपराधी को 40 लाख रुपये थमा दिए. जिसके बाद अपराधी पैसे लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.