न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक तरफ विज्ञान और तकनीक की दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है, वहीं झारखंड के जैतगढ़ में जो नजारा देखने को मिला, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. नया बाजार स्थित मकरधम दास के घर के पिछवाड़े में दो सांपों ने ऐसा 'नृत्य' किया कि देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों सांप करीब एक घंटे तक नृत्य मुद्रा में एक-दूसरे के इर्द-गिर्द लहराते रहे.
गांव के लोग इसे नाग-नागिन का प्रेम नृत्य बता रहे हैं. किसी ने लाल कपड़ा फेंककर सांपों की परीक्षा ली तो कोई मोबाइल निकालकर वीडियो शूट करता रहा. जैसे ही यह खबर फैली पूरे इलाके से लोग इस दुर्लभ नजारे को देखने उमड़ पड़े. नजारा देखकर कई लोग इसे ईश्वर का संकेत मानने लगे. कुछ ने दीप जलाकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी. कुछ ने दीप जलाकर पूजा अर्चना शुरू कर दी. कई महिलाओं ने वहां भजन-कीर्तन भी शुरू कर दिया.
काफी देर बाद चंपुआ से सपेरा मो. साज को बुलाया गया. उसने एक सांप को पकड़ लिया जबकि दूसरा बिल में छिपकर निकल गया. पकड़े गए सांप को रजिया आरक्षित वन क्षेत्र में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया.
देखें Viral Video: