न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत एन एच 18 तथा एन एच 49 के संगम स्थल पर बने बाईपास सड़क के ढलाई का कार्य आज सोमवार को प्रारंभ हुआ जिसका निरीक्षण करने घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद व डीएसपी अजीत कुमार कुजूर पहुंचे. इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने अधिकारियों के सम्मुख गलत रोड डिजाइनिंग तथा सड़क में उड़ते धूल और कीचड़ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. जिसपर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माणाधीन कंपनी के कर्मचारियों तथा एन ए एच आई के साइड इंजीनियर को समस्या से निदान दिलाने के लिए कई सारे दिशा निर्देश दिए.
तय समय सीमा पर बाईपास सड़क के ढलाई का कार्य होगा पूर्णः-
एन ए एच आई के साइड इंजीनियर घनश्याम कुमार का कहना है कि बाईपास सड़क के ढलाई का कार्य तय समय सीमा पर पूर्ण कर लिया जाएगा. साथ ही पानी का छिड़काव में वृद्धि की जाएगी. जिससे स्थानीय लोगों को धूल से राहत मिलेगा.
उच्च गुणवत्ता वाले सड़क का होगा निर्माणः साइड इंचार्ज
वहीं निर्माणाधीन कंपनी के साइड इंचार्ज राजकुमार सिंह का कहना है कि आज से ढलाई का कार्य प्रारंभ हो गया है. साथ ही सड़क निर्माण का कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है.
मौके पर उपस्थित लोग
तापस कुमार महापात्र, निर्मल कुमार दुबे, तरुण कुमार मिश्र,अरुण पैड़ा, आशीष मित्र सहित सैकड़ो स्थानीय लोग उपस्थित थे.