भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती बीते 17 मई की सुबह अचानक घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने युवती की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद युवती के पिता ने 18 मई को गांडेय थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस से उसकी बरामदगी की गुहार लगाई.
आवेदन मिलते ही गांडेय पुलिस हरकत में आई और तकनीकी सहयोग से युवती की तलाश शुरू की. जांच के क्रम में पुलिस को युवती का लोकेशन बिहार में मिला. इसके बाद पुलिस की एक टीम बिहार रवाना हुई और वहां से युवती को सकुशल बरामद कर सोमवार को परिजनों को सौंप दिया. जांच में यह सामने आया है कि युवती की पहचान एक युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. दोनों के बीच लगातार बातचीत हो रही थी. युवती उसी युवक से मिलने के लिए घर से बिना बताए बिहार चली गई थी. गांडेय पुलिस की त्वरित कार्रवाई से युवती की सुरक्षित वापसी संभव हो सकी, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली है.