झारखंडPosted at: मई 19, 2025 आवास योजना के कार्यों में लाएं प्रगति : डीडीसी
उप विकास आयुक्त ने आवास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की
संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़ 11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद आज बैठक कर आवास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. समाहरणालय के ब्लॉक सी स्थित सभागार में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी तरह की आवास योजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाकर पूर्ण कराने का निदेश दिया दिया. उन्होंने राज्य स्तर से नीचे वाले पंचायत सचिव को एक सप्ताह में प्रगति लाने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि कार्य प्रगति नहीं होने पर वेतन स्थगित करने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने प्रखण्ड कर्मी से टू डायरी जिला को समर्पित करने का निदेश दिया, ताकि जिला से अप्रूवल के पश्चात वेतन भुगतान किया जा सके. उप विकास आयुक्त ने सभी बीपीओ, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को बायोमैट्रिक उपस्थिति की विवरणी जिला को भेजने एवं अप्रूवल के पश्चात ही वेतन भुगतान करने का निदेश दिया. बैठक में डीआरडीए निदेशक रतन सिंह, जिला प्रशिक्षण समन्वयक अभय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे.