न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रीय अंतर-विद्यालय कला संगोष्ठी, प्रतिध्वनि-2025 के तीसरे संस्करण का अंतिम दिन 5 जुलाई, 2025 को सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में भव्य रूप से संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत ‘सिनैप्स-आर्ट इंस्टॉलेशन‘ कार्यक्रम के साथ हुई, इसके बाद भाग लेने वाली सभी टीमों द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले सोनिक फ्यूजन बैंड का प्रदर्शन हुआ. अहिल्या बाई होल्कर के जीवन और बहादुरी पर आधारित एक प्रभावशाली नृत्य प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इस प्रस्तुति में बच्चों ने अहल्या बाई की शक्ति, ज्ञान, सामाजिक कल्याण और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण को खूबसूरती से चित्रित किया. कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ जिसमें सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा और प्रयासों की सराहना की गई. छात्रों को भविष्य के लिए प्रेरित करने के लिए मल्टी-फॉर्मेट अंग्रेजी वाद-विवाद, टॉर्क, अंग्रेजी रचनात्मक लेखन, फ्रेम्स, सर्कल ऑफ रीजन, क्विज और मूविंग ट्रेल्स (कठपुतली प्रतियोगिता) जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के लिए पुरस्कार दिए गया.
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने प्रतिभागियों और शिक्षकों की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रतिध्वनि जैसे कार्यक्रम युवा मन में रचनात्मकता, एकता जैसे उद्देश्य का पोषण करते हैं और बच्चों के समग्र विकास में योगदान देते हैं.