न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: चाकुलिया शीशाखून मुख्य सड़क के जोड़ाम स्थित कैनाल के समीप अज्ञात वाहन के टक्कर से पहाड़ पूजा से लौट रहे गालूडीह निवासी बाइक सवार शिवम मंडल घायल हो गया और नीलू साधन दार की मौत हो गई. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार गालूडीह के पाट माहुलिया निवासी शिवम मंडल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या JH05 DK 3004 में अपने दोस्त नीलू साधन दार को लेकर चाकुलिया के जयनगर स्थित कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा घूमने आया था.
पहाड़ पूजा देखकर वापस अपना घर गालूडीह जा रहा था. इस दौरान पहाड़ पूजा से वापस आने के क्रम में जोड़ाम स्थित कैनाल के समीप अज्ञात पिकअप के साथ टक्कर हो गया. इस टक्कर से शिवम और नीलू बुरी तरह से घायल हो गया. नीलू को सिर पर गहरी चोट आई थी. पुलिस प्रशासन की मदद से दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉ रामनाथ शर्मा ने घायल शिवम मंडल का इलाज कर रेफर कर दिया और नीलू साधन दार की जांच कर उसे मृत्यु घोषित कर दिया. इसकी सूचना पाकर विधायक समीर कुमार मोहंती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली और घायल का हाल-चाल जाना.