न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: चाकुलिया प्रखंड के चालूनिया पंचायत स्थित जयनगर गांव से सटे कन्हाईश्वर पहाड़ की पूजा करने के लिए शनिवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस लिए शनिवार सुबह 6 से ही पहाड़ पर पूजा मैं शामिल होने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीण विभिन्न जानवाहनों पर सवार होकर कन्हाईश्वर पहाड़ पहुंचे. उसके बाद श्रद्धा पूर्वक पूजा कर पहाड़ में चढ़कर क्षेत्र की खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना की. इस दौरान लोगो ने पहाड़ की चोटी पर भगवान शिव और तलहटी पर मां पार्वती की पूजा की.
इस अवसर पर विधायक समीर मोहंती और पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी अपने समर्थकों के साथ कन्हाईश्वर पहाड़ पहुंचकर श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की. इस दौरान विधायक ने पहाड़ पूजा कर क्षेत्र के लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. पूजारी सहदेव नायेक, गौरांग नायेक, दानव नायेक, जयहरी नायेक, रवींद्र नायेक, कवि नायेक, मनसा नायेक ने मंत्रोच्चार विधि विधान के साथ पूजा कराई. कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए जगह जगह पर चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थे.
पूजा करने पहुंचे लोग प्रसाद के रूप में जमकर कटहल की खरीदारी की और पहाड़ के नीचे लगे मेला का लूत्फ उठाया. इस दौरान पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी द्वारा मेला में आए हुए लोगों के लिए स्वास्थ्य कैंप लगाया गया जिसमें सुबह से ही बबलू गिरी और कमल लोचन बेरा लोगो को सेवा में तैनात रहे.
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, शिवचरण हांसदा, साहेब राम मांडी, गौतम दास, अमर हांसदा, निर्मल महतो, राहुल महतो, सहदेव गोप, राजेश सिंह, पिटला दास, संजय सिंह, विकास मिश्रा, रसीद खान, कमेटी के नागेश्वर मांडी, सुधीर चंद्र ग्वाला, संजय ग्वाला, संजीत ग्वाला, विश्वनाथ मांडी, रामलाल मांडी, चित्तरंजन ग्वाला आदि उपस्थित थे.