न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रक्षाबंधन, भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के बंधन का त्योहार, इस बार 9 अगस्त 2025, शनिवार को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व न केवल रिश्तों को मजबूत करता है, बल्कि उसमें धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी जुड़ा होता हैं.
इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र, सफलता और सुरक्षा की कामना करती हैं. बदले में भाई भी जीवन भर बहन की रक्षा का संकल्प लेते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि राखी हमेशा भाई के दाहिने हाथ की कलाई पर ही क्यों बांधी जाती है? इसके पीछे की मान्यताएं बेहद दिलचस्प हैं.
दाहिने हाथ पर राखी बांधने का धार्मिक महत्व
हिंदू धर्म में दाहिना हाथ शुभता और पुण्य कर्मों का प्रतीक माना जाता हैं. पूजा-पाठ, यज्ञ, मंत्रोच्चारण या कोई भी धार्मिक कर्म हो, अधिकतर क्रियाएं दाहिने हाथ से ही संपन्न की जाती हैं. इसी वजह से राखी जैसा पवित्र रक्षा-सूत्र भी दाहिनी कलाई पर बांधने की परंपरा हैं. दूसरी मान्यता यह है कि दाहिना हाथ ‘कर्म’ और ‘संकल्प’ का प्रतीक होता हैं. बहन जब राखी बांधती है, तो वह इस विश्वास के साथ बांधती है कि उसका भाई अपने कर्मों और संकल्पों से उसकी हर परिस्थिति में रक्षा करेगा. यह हाथ सहयोग, शक्ति और संबल का प्रतीक भी माना जाता हैं.
इसके अलावा, धार्मिक ग्रंथों में यह भी उल्लेख मिलता है कि भगवान विष्णु, श्रीराम और श्रीकृष्ण जैसे प्रमुख देवताओं से जुड़ी अधिकतर धार्मिक क्रियाएं भी दाहिने हाथ से ही की जाती हैं. यही परंपरा राखी बांधने में भी निभाई जाती हैं.
रक्षाबंधन 2025: ऐसे करें पूजन और राखी बांधने की विधि
रक्षाबंधन के दिन सुबह स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें. पूजा की थाली सजाएं, जिसमें घी का दीपक, रोली, अक्षत (चावल), राखी, मिठाई और फूल शामिल हों. सबसे पहले भगवान गणेश और मां लक्ष्मी का ध्यान करें. मान्यता है कि गणेश जी की पूजा से कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. भाई को तिलक लगाएं, फिर उसकी दाहिनी कलाई पर राखी बांधें और अच्छे स्वास्थ्य, सफलता और सुरक्षा की प्रार्थना करें. अंत में मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दें.
मूल भावना से जुड़ा है यह पर्व
रक्षाबंधन सिर्फ एक रस्म नहीं है, बल्कि यह भाई-बहन के बीच अटूट विश्वास, प्रेम और दायित्व का प्रतीक हैं. राखी की एक डोर, जीवन भर के रिश्ते और वादे को मजबूती से बांध देती हैं.