न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ थोपने का जवाब दे दिया है. जवाब है अमेरिका की दादागीरी मंजूर नहीं.प्रधानमंत्री ने दिल्ली में भारत रत्न एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भारत के इरादों से अमेरिका को अवगत करा दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि वह भारतीय किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए किसी के सामने नतमस्तक नहीं होंगे. उनके लिए देश के किसानों का हित सर्वोपरि है. अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों की रक्षा करने के लिए उन्हें व्यक्तिगत कीमत चुकानी पड़ेगी, उसके लिए वह तैयार हैं.
पीएम मोदी ने कहा, मेरा एक ही लक्ष्य है कि मेरे देश के किसानों, मछुआरों, पशुपालकों की आय कैसे बढ़ायी जाये.उनके लिए आय के नये स्रोत कैसे बढ़ायें जायें, और इसी दिशा में मैं काम कर रहा हूं. इसलिए मैं किसी के सामने झुकने को तैयार नहीं हूं.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के रूस से कच्चा तेल खरीदने से नाराज होकर भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, फिर बुधवार को उसे बढ़ा कर 50 प्रतिशत कर दिया. यहां यह बताना जरूरी है कि अमेरिका इस समय पूरी तरह से दादागीरी पर उतर आया है. भारत को तो वह तेल खरीदने से मना कर रहा है. लेकिन वह खुद रूस से कई अनगिनत वस्तुओं का आयात करता है. अमेरिका ही नहीं, यूरोप के कई देश भी रूस से व्यापारिकसम्बंध रखते हैं. रूस से इन देशों में अनगिनत वस्तुएं निर्यात की जाती है. इतना ही नहीं चीन भी रूस से काफी मात्रा में कच्चा तेल खरीदता है. इसके बाद उसे सबसे ज्यादा नाराजगी भारत से ही है. यह दादागीरी नहीं है तो और क्या है?