अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुंडू रेफरल अस्पताल के पुराने भवन में संचालित ओपीडी में सोमवार को ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नीतीश पटेल के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दिलीप पासवान से मिली जानकारी के अनुसार, तुंजू निवासी सुनील दास (पिता - राम बिहारी दास) इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे. इलाज के दौरान किसी बात को लेकर डॉक्टर और मरीज के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया.
घटना की पुष्टि करते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार पासवान ने बताया कि बुंडू में डॉक्टर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आए दिन डॉक्टरों के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. कुछ वर्ष पूर्व भी डॉक्टर मदन महतो के साथ ओपीडी में मारपीट की गई थी.
घटना के विरोध में अस्पताल के सभी डॉक्टर, नर्स व कर्मचारी एकजुट होकर कार्य बहिष्कार कर ओपीडी सेवा बंद कर दी है. उन्होंने आरोपित पर प्राथमिक दर्ज कर अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. घटना की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा, पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश और बुंडू थाना को दी गई है. प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग की जा रही है.