अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर बुधवार को मुरी स्टेशन पर नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ऑपरेशन नार्कोस अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार ने किया. जांच के दौरान 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में दो युवक भारी ट्रॉली बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में पाए गए. पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान आज़ाद कुमार (23) एवं अविनाश चौहान (19), निवासी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में बताई.
तलाशी के दौरान उनके बैग से 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1 लाख है. दोनों युवक गांजे के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए. पूछताछ में उन्होंने बताया कि गांजा उड़ीसा के संबलपुर से खरीदकर गोरखपुर ले जाया जा रहा था. RPF ने NDPS अधिनियम 1985 के तहत गांजा जब्त करते हुए गुरुवार को दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए राजकीय रेल थाना, मुरी को सुपुर्द कर दिया.
अभियान में अवर निरीक्षक बसंत मल्लिक, सहायक अवर निरीक्षक एम.के. जायसवाल, कुमार कौशल, राजकुमार, दिनेश कुमार, प्रदीप व अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे.