अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
सिल्ली/डेस्क: सिल्ली प्रखंड क्षेत्र के मारदू ग्राम में मंगलवार सुबह लगभग 4:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब एक बाघ अचानक गांव निवासी पुरंदर महतो के घर में घुस गया. घटना के समय पुरंदर महतो अपनी बेटी के साथ रोज की तरह बकरी बाहर निकाल रहे थे. तभी उनकी बेटी ने आंगन में बाघ को देखा और डरकर घर की ओर भागी. लेकिन बाघ भी उसके पीछे-पीछे घर में घुस गया.
बाघ को देखकर घर के सभी सदस्य दहशत में आ गए और एक कमरे में बंद हो गए. इसी बीच पुरंदर महतो ने साहस दिखाते हुए बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और बाघ को एक कमरे में बंद करने में सफल रहे. इसके बाद उन्होंने वन विभाग को सूचना दी, जिसने मौके पर पहुंचकर बाघ को सुरक्षित पकड़ा.
इस साहसिक कार्य के लिए चिराग नर्सरी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दिनेश महतो और शिक्षकों की टीम ने पुरंदर महतो और उनकी बेटी को सम्मानित किया. प्राचार्य दिनेश महतो ने कहा कि, “इस तरह का साहस बहुत ही दुर्लभ होता है. अपनी सूझबूझ और बहादुरी से पुरंदर महतो ने ना केवल अपने परिवार बल्कि पूरे गांव को एक बड़ी अनहोनी से बचाया है. प्रशासन और वन विभाग को इनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए सहायता करनी चाहिए.”
वहीं स्कूल के शिक्षक धीरेंद्र महतो ने पुरंदर महतो की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
यह भी पढ़ें: पलामू जिले के हरिहरगंज में मुहर्रम के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन के लिए अंतरराज्यीय समन्वय बैठक