आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व और ऐतिहासिक सफलता ने देश भर में गर्व और उत्साह की लहर फैला दी है. भारत की सैन्य शक्ति और कूटनीतिक दक्षता का प्रतीक बन चुका यह ऑपरेशन न केवल रणनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि इसने समूचे देश को एकता और आत्मविश्वास का नया संबल भी प्रदान किया.
इसी गर्व और उत्साह को साझा करने के लिए झारखंड के कोडरमा जिले में शुक्रवार को एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में नागरिकों ने भाग लिया. यह यात्रा झुमरी तिलैया सुभाष चौक से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड, झंडा चौक और नगर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक पहुँची . पूरे मार्ग में देशभक्ति के गीत गूंजते रहे और "भारत माता की जय", "वंदे मातरम्" जैसे नारों से आसमान गूंज उठा.
इस भव्य आयोजन का नेतृत्व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और कोडरमा की विधायक डॉ. नीरा यादव , बरकट्ठा विधायक अमित यादव,एवं जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने किया. कार्यक्रम के समन्वय और मार्गदर्शन की ज़िम्मेदारी कोडरमा जिला भाजपा अध्यक्ष अनूप जोशी ने बखूबी निभाई.
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने यह सिद्ध कर दिया है कि अब देश की सुरक्षा और सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को करारा जवाब मिलेगा. यह ऑपरेशन हमारी सेना की शौर्यगाथा और सरकार की कूटनीतिक क्षमता का प्रतीक है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को इस निर्णायक और साहसिक निर्णय के लिए बधाई देती हूँ. आज हर भारतीय का मस्तक गर्व से ऊंचा हो गया है.”
डॉ. नीरा यादव ने ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना की वीरता और सरकार की प्रभावशाली विदेश नीति का परिणाम बताया. उन्होंने कहा,“आज का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. यह सफलता न केवल हमारी सेना की ताकत को दर्शाती है, बल्कि यह भी प्रमाणित करती है कि भारत अब किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटता. यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है, और हमें अपनी सेना तथा नेतृत्व पर गर्व है.”
अमित यादव जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश की सेना को खुली छूट देकर पाकिस्तान में सैकड़ो आतंकवादियों को 72 हुरो के पास पहुंचा दिया. और हिंदुस्तान में भी चुन चुन कर मारा जा रहा है. इसके लिए सेवा के जवानों को बहुत-बहुत बधाई.
जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा, कि “ऑपरेशन सिंदूर ने देश के कोने-कोने में आत्मगौरव की भावना को प्रबल किया है. यह विजय प्रत्येक नागरिक के भीतर राष्ट्रभक्ति की अग्नि को और प्रज्वलित करती है. कोडरमा की धरती इस महान क्षण की साक्षी बनकर स्वयं को धन्य मान रही है.”
इस आयोजन में समाज के हर वर्ग से – युवाओं, महिलाओं, छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. तिरंगे झंडों की लहराती कतारें, पारंपरिक वेशभूषा में देशभक्ति का प्रदर्शन करते बच्चे, और महिलाओं के समूहों ने पूरे कार्यक्रम को एक सांस्कृतिक उत्सव का रूप दे दिया.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर कोडरमा में जिस प्रकार की एकजुटता और देशभक्ति का प्रदर्शन हुआ, वह यह दर्शाता है कि भारत अब केवल एक राष्ट्र नहीं, बल्कि एक विचार है – आत्मनिर्भरता, शक्ति, और सम्मान का विचार. कोडरमा की यह तिरंगा यात्रा इस गौरवशाली क्षण की साक्षी बन गई, जो आने वाली पीढ़ियों को देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देती रहेगी.
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश का समिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी, रवि मोदी, रमेश सिंह ,राजकुमार यादव, देवनारायण मोदी ,राजेश सिंह, विजय यादव शिवेंद्र सिन्हा चंद्रशेखर जोशी, सत्यनारायण यादव, सुरेश झांझरी, कैलाश चौधरी प्रदीप केडिया प्रदीप हिसारिया नरेंद्र झांझरी, दिनेश सिंह नरेंद्र पाल ,पप्पू पांडेय, सुनील बडगवे, डॉ बीएनपी बर्णवाल, राजकुमार यादव कृष्णा बृहपुरिया सुजीत मेहता प्रभाकर लाल रावत महेश वर्मा ईश्वर मोदी संजय शर्मा नवीन चौधरी अनीता देवी सुनीति सेठ दीपा गुप्ता सविता देवी राम रतन महर्षि सुनील जैन सुनील जैन सुशील जैन हरि पंडित विनय शांडिल पीयूष सहल राजेश वर्मा मनोज चंद्रवंशी नीलू सिंह अनुराग सिंह राजीव तिवारी सुनील सिंह सरस्वती शिशु मंदिर अजय पाठक अरविंद एकघरा अरविंद सिंह अजीत चंद्रवंशी सोनू चंद्रवंशी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता तिरंगा रैली में शामिल हुए.