Monday, Sep 1 2025 | Time 04:18 Hrs(IST)
झारखंड » बोकारो


वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में बिखेरा अपना जलवा

वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में बिखेरा अपना जलवा
सुरेंद्र प्रसाद,/न्यूज 11 भारत

बोकारो/डेस्क: वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 20 से 30 मार्च तक आयोजित एनटीपीसी चेरुकुरी लेनिन वोल्गा मेमोरियल राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर झारखंड और अकादमी का नाम रोशन किया. देश भर से 60 से अधिक प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन वेदांता ईएसएल की प्रतिभाओं ने अपनी अलग छाप छोड़ी.




कृतिका और यवना की झलकती प्रतिभा

सियालजोरी की 14 वर्षीय कृतिका कुमारी ने अंडर-14, 30 मीटर गर्ल्स टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अकादमी को गर्व से भर दिया. राष्ट्रीय स्तर पर पहले भी कई उपलब्धियाँ हासिल कर चुकीं कृतिका का यह प्रदर्शन उनकी निरंतर मेहनत और लगन का प्रमाण है. वहीं, मूनीडीह की 10 वर्षीय यवना यादव ने अंडर-10, 15 मीटर ओलंपिक राउंड व्यक्तिगत श्रेणी में रजत पदक जीतकर अपने कौशल का लोहा मनवाया. डीएवी सीबीएसई की कक्षा 4 की छात्रा यवना अब तीरंदाजी में एक उभरते हुए सितारे के रूप में देखी जा रही हैं.



ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का मंच बनी अकादमी

वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी की यह सफलता उसकी नींव में छुपी प्रतिबद्धता को दर्शाती है—जहां जमीनी स्तर से प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें प्रशिक्षण, पोषण और संसाधन प्रदान कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया जाता है. विश्वस्तरीय प्रशिक्षकों और सुविधाओं से लैस यह अकादमी अब झारखंड में तीरंदाजी प्रतिभाओं का प्रमुख केंद्र बन चुकी है.



सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा का उत्साहवर्धन

इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए वेदांता ईएसएल के सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा ने कहा, "हमें कृतिका और यवना पर गर्व है. उनका प्रदर्शन उनकी लगन, प्रतिभा और हमारे खेल विकास कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है. हम खेल के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आशा करते हैं कि ये तीरंदाज आने वाले वर्षों में राज्य और देश का नाम रोशन करेंगी."

 





वर्ष 2020 में ईएसएल स्टील लिमिटेड की सीएसआर पहल के अंतर्गत स्थापित, यह अकादमी सियालजोरी स्थित ईएसएल संयंत्र परिसर में तीरंदाजी की समृद्ध विरासत को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से कार्यरत है. यहां ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए 50 से अधिक युवा तीरंदाजों को अंडर-9, अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-21 श्रेणियों में तीन साल का पेशेवर प्रशिक्षण दिया जाता है.



वेदांता ईएसएल: स्टील उद्योग में उत्कृष्टता का नाम

बोकारो जिले के सियालजोरी में स्थित वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड, देश के अग्रणी स्टील उत्पादकों में से एक है. इसका 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाला एकीकृत ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट पर्यावरण मानकों के अनुरूप काम करता है और पिग आयरन, बिलेट्स, TMT बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप जैसे विश्वस्तरीय उत्पाद प्रदान करता है.


अधिक खबरें
सीआरपीएफ जवान मिलन सिंह का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा. स्वजनों व ग्रामीणों के क्रंदन से माहौल हुआ गमगीन
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:51 PM

जम्मू कश्मीर स्थित श्रीनगर में तैनात सीआरपीएफ 137 बटालियन के जवान चंदनकियारी के दामोदरपुर निवासी स्व मिलन सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को जगह जगह श्रद्धांजलि के बाद शाम चार बजे गावं पहुंचा. जिसके बाद स्वजनों व

चंदनकियारी के दामोदरपुर का सीआरपीएफ जवान देश पर शहीद, घायल जवान की इलाज के दौरान मौत
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 10:32 PM

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में जवानों से भरा वाहन के गहरे खाई में गिरने से बुरी तरह घायल हुए चंदनकियारी के दामोदरपुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान गुरुवार की रात इलाज के दौरान शहीद हो गए. शनिवार को दिन के दस ब

भोजूडीह के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, प्लस टू 2 उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय में नशे के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 9:54 PM

प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भोजूडीह, प्लस टू 2 उच्च विद्यालय भोजूडीह व मध्य विद्यालय भोजूडीह बोकारो में शुक्रवार को तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को तंबाकू से होने वाले

उत्तम कुमार दास बने सांसद प्रतिनिधि, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और प्रखंड प्रमुख ने दी बधाई
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 9:29 PM

सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत चंदनकियारी प्रखंडों में पार्टी के प्रति समर्पित रहने वाले भाजपा नेता एवं जिला परिषद सह जिला योजना समिति सदस्य उत्तम कुमार दास को चंदनक्यारी विधानसभा में जिला कृषि एंव भूमि संरक्षण

डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के जूनियर विंग में पौधरोपण, 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम का उद्देश्य मातृशक्ति को सम्मान व पर्यावरण संरक्षण
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 8:54 PM

भारत सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किए गए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के जूनियर विंग में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर