न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः-हम साफ व चमकदार स्कीन के लिए न जाने क्या क्या करते हैं. पार्लर जातें हैं तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. फिर भी हम मनमुताबिक स्कीन नही ला पाते. क्योकि हमारी स्कीन को पोषण चाहिए होता है जो ब्यूटी प्रोडक्ट में नहीं मिलता है.
ये 5 फ्रूट फैशियल रेसिपी के माध्यम से हम हम अपनी स्कीन को चमकदार के साथ साथ टैनिंग बना सकते हैं. आईए जानते हैं होममेड फैसियल के बारे में जो चेहरे को चमकदार बनाता हो.
खरबूजा
खरबूजा के जितने फायदें सेहत के लिए हैं उतने ही फायदा स्कीन के लिए भी है. इस में ए सी और ई विटामन भरपूर मात्रा में पाई जाती है. जो त्वचा को हाइड्रेट करने औऱ चमकदार बनाने में मददगार है.
संतरा
संतरे में विटामिन सी पाए जाते हैं. जो स्कीन के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. इसमें उपलब्ध एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण चेहरे से बैक्टीरिया से दूर रखते हैं और ग्लो देने का काम करते हैं। इसके छिलके को छिलकर पाउडर बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
पपीता
जब हम पपीता काटते हैं तो इसका कुछ हिस्सा ज्यादा पका रहता है. इस गले हुए पपीता का इस्तेमाल आप फेस पैक के रुप में कर सकते हैं.
टमाटर
टमाटर एक फल है जिसके प्रयोग से हम अपने स्कीन की गंदगी को दाग धब्बों को कम कर सकते हैं.
केला
केला हमारे शरीर के अंदर के हिस्सों के साथ साथ बाहरी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है. इस फल में एक्सफोलिएटिंग और एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं. केले के छिलके को चेहरे पर इस्तेमाल कर के चेहरे को ग्लो को बढ़ा सकते हैं.