Saturday, May 3 2025 | Time 08:32 Hrs(IST)
  • गोवा की प्रसिद्ध 'लैराई जात्रा' में मचा कोहराम, भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत, 30 से ज्यादा घायल
  • Jharkhand Weather Update: बदली रहेगी मौसम की चाल! 6 मई तक आंधी-बारिश, 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
  • मेडिकल बायो वेस्ट निस्तारण मामले में हाईकोर्ट सख्त, उपायुक्तों के जवाब नहीं देने पर जताई कड़ी नाराजगी
  • 8 46 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले के आरोपित शेखर कुशवाहा की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा अपना फैसला
  • गांधीनगर थाना को मिला नया नेतृत्व, धनंजय कुमार सिंह संभाला कमान, अपराध पर नकेल कसने का लिए संकल्प
देश-विदेश


आप भी इन तरीकों से घर बैठे कर सकते है ऑनलाइन कमाई, बहुत काम आएंगे ये टिप्स

आप भी इन तरीकों से घर बैठे कर सकते है ऑनलाइन कमाई, बहुत काम आएंगे ये टिप्स

न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: अगर आप भी खाली समय में घर बैठे इंटरनेट से पैसा कमाना (Earn Money Online) चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. आज के समय में काफी लोग अपना समय ऑनलाइन ही बिताते है. लेकिन क्या आपको पता है कि इंटरनेट के जरिए आप अच्छी कमाई भी कर सकते है. आप इंटरनेट से पार्ट-टाइम या फिर फुल-टाइम काम करके लाखों रुपये कमा सकते हैं. अच्छी बात ये है कि  इंटरनेट पर कई ऐसे प्लेटफॉर्म्स है जो डॉलर में भुगतान करते हैं. भारतीय मुद्रा में बदलने के बाद जिसकी वैल्यू और भी ज्यादा हो जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिसमे आप बिना किसी लंबी ट्रेनिंग ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं. 

 

1. ब्लॉगिंग (Blogging) 

अगर आपको भी लिखने का शौक है और आपको लगता है कि काफी लोग आपको पढ़ना चाहेंगे तो आप आज से ही ब्लॉगिंग शुरू कर दें. बता दें कि इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट्स हैं, जिनपर अकाउंट बनाने के बाद आप ब्लॉग्स लिखना शुरू कर सकते है. सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसमें आपको किसी भी तरह का कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं होती है. अगर आपका ब्लॉग (Blog) प्रिय हो जाता है और इसपर ढेरों विजिटर्स (Visitor) आने की स्थिति में आप इसे मॉनिटाइज (Monetize) कर पाएंगे. जिसके बाद इसपर दिखने वाले विज्ञापनों से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी. 




2. ऑनलाइन सर्वे (Online Survey) 

बता दें कि इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो सर्वे में हिस्सा लेने इंटरनेट यूजर्स (Internet Users) को गिफ्ट कार्ड्स या फिर कैश के तौर पर  भुगतान करती हैं. जानकरी दें कि इस तरह के सर्वे की मदद से ये पता चलता है कि इंटरनेट यूजर्स को क्या पसंद है या क्या नहीं पसंद है. वहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद मार्केट में जरूरी बदलाव किए जाते है. कई वेबसाइट्स यूजर्स को साइन-अप बोनस (Signup Bonus) और अतिरिक्त पेआउट्स (Additional Payouts) की सुविधा भी देती है. जिससे आप कुछ ही देर में एक सर्वे भरते हुए 5 डॉलर (करीब 400 रुपये) तक कमा सकते हैं।

 


 

3. फ्रीलांस वर्क (Freelancing Work)

अगर आप भी ऑनलाइन कमाई करना चाहते है तो सबसे सीधा तरीका फ्रीलांस वर्क करना हो सकता है. इसमें आप कंटेंट ट्रांसलेट (Content Translate) करने से लेकर आर्ट्स बनाना और उन्हें बेच भी सकते है. यानि सरल भाषा में समझा जाए तो कोई भी ऐसा काम जो आप कर सकते हैं, उसके जरिए वैल्यू जेनरेट (Value Generation) की जा सकती है. इंटरनेट पर इस तरह कई ऐसे प्लेटफॉर्म्स (Platform) और वेबसाइट्स (Website) हैं जो इसके लिए भुगतान करती है. 

 

4. सोशल मीडिया और यूट्यूब (Social media and YouTube) 

अगर आप भी खुद को इनफ्लुएंसर (Influencers) के तौर पर पेश कर सकते हैं इसके साथ ही आपकी अच्छी फॉलोइंग (Following) है तो आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Social Media Platforms) से अच्छी कमाई कर सकते है. आप अपने यूजर्स को फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम Instagram) जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट मॉनिटाइज करने और ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप (Partnerships with brands) का विकल्प देते है तो इसके बदले में आप लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते है. साथ ही  यूट्यूब (YouTube) चैनल बनाकर भी उसका कंटेंट मॉनिटाइज (monetize content) किया जा सकता है. लेकिन इसमें आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. 

अधिक खबरें
गर्मियों में पेट की दिक्कतें बढ़ जाती हैं? इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा राहत
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 9:38 PM

गर्मियों का मौसम आते ही पेट से जुड़ी समस्याएं आम हो जाती हैं. तेज गर्मी और डिहाइड्रेशन के चलते कई बार डायरिया, पेट दर्द, लूज मोशन जैसी परेशानियां सामने आती हैं. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय आपकी सेहत को राहत दे सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ असरदार नुस्खों के बारे में.

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, सुसाइड या साजिश पर संशय
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 9:37 PM

महाराष्ट्र के ठाने से एक युवक की पेड़ से लटकी हुई लाश मिली है, जिसको लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस इस जांच में जुटी हुई है कि आखिर ये आत्महत्या है या साजिश. वहीं मृतक को परिजन का आरोप है कि बेटा कभी खुदकुशी नहीं कर सकता है.

मंडप के फेरे के बीच प्रेमिका आकर करने लगी हंगामा, बोली भुगतने को रहना तैयार..
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 9:02 AM

एक शादी में फेरे लेने के दौरान मंडप पर ही हंगामा होने की खबर सामने आ रही है, शादी के दौरान अचानक से दुल्हे की प्रेमिका मंडप पर पहुंच गई और शादी रुकवा दिया.

कॉन्क्लेव: मध्य युग से भविष्य तक का ऐतिहासिक सफर, ऐसे होगा नए पोप का चुनाव
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 8:01 PM

267वें पोप का चुनाव एक ऐसे ऐतिहासिक अनुष्ठान से गुजरनेवाला है, जो एक समय रिक्त सिंहासन की स्थिति से बचने के लिए शुरू किया गया था. इस चुनाव में दो तिहाई बहुमत से पोप का चयन आवश्यक है, और इस प्रक्रिया में एक गहरी आध्यात्मिकता और गुप्तता की छाप है. अगले कुछ दिनों तक, सिस्टीन चैपल का दरवाजा दुनिया के लिए एक बार फिर खुलने वाला है, और फिर कुछ समय के लिए यह पूरी तरह बंद हो जाएगा. 7 मई से शुरू होने वाले कॉन्क्लेव में कार्डिनल निर्वाचक अपने अगले पोप का चुनाव करेंगे. यह 76वाँ कॉन्क्लेव कलीसिया के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा, क्योंकि यह माइकल एंजेलो की काव्यात्मक "अंतिम न्याय" की कलाकृति के साये में आयोजित होगा.

IIT कानपुर से किया बीटेक, ₹120 करोड़ की फंडिंग होने के बाद अब रेंट न भर पाने को लेकर पेरशान रहता है हर्ष
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 4:00 PM

हर्ष पोखरण नाम के एक शख्स ने 2010-2014 तक आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इँजिनियरिंग में बीटेक किया. उसने बताया कि 2019 में एक कंपनी ने उन्हे 120 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई थी. लेकिन उसके बाद उसके बाद उसके पास कोई सेविंग नहीं बचा. अब रेंट को लेकर हमेशा से परेशान रहते हैं औऱ कॉलेज स्टुडेंट के तरह रह रहें हैं.