न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पाटपुर में मुख्यमंत्री सरथी योजना के तहत सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना द्वारा निर्माण सर्विस प्राइवेट लिमिटेट में मंगलवार को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्ति शिक्षक चंद्रशेखर पाल, विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ अरुण कुमार शर्मा शामिल थे. इस अवसर पर बच्चों के बीच ऑफर लेटर और टुल किट प्रदान किया गया. उक्त केंद्र के बारे में बताया गया कि यहां पर लगभग 240 छात्र-छात्राएं कौशल विकास के तहत ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं. मुख्य अतिथि पाल ने बताया की स्किल इंडिया की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 जुलाई 2015 को शुरूआत किया था.
सभी छात्र-छात्राओं को स्किल में जोड़कर पढ़ाई करनी चाहिए. जब तक हम सबके पीछे कर्म खमता होती है तबतक हम युवा कहलाते है. बच्चों को खुद के पैर पर खड़े होने का गुण सिखाया जाता हैं. उसी को स्किल इंडिया कहते हैँ. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार शर्मा ने भी बिस्तर पूर्वक स्किल इंडिया के बारे में छात्र-छात्राओं के बीच भाषण दिया.
छात्रा तनुश्री महतो ने कौशल के बारे में विस्तृत भाषण प्रस्तुत किया. कहा की कौशल हमें अपना विश्वास बनता है और आगे बढ़ने में प्ररित करता है. कार्यक्रम का संचालन वेयरहाउस ट्रेनर कौशिक सेनापति और धन्यवाद ज्ञापन एमआईएस मंदिरा सीट ने किया. मौके पर सेंटर मैनेजर सुकुमार देहुरी, एमआईएस मंदिरा सीट, ट्रेनर कौशिक सेनापति, पियाली मंडल, एसमत प्रबिन, जयंती महतो आदि उपस्थित थे.