Saturday, Aug 23 2025 | Time 01:00 Hrs(IST)
खाना-खजाना


यहां है दुनिया का सबसे महंगा बर्गर! कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान, जानें क्या है खासियत

यहां है दुनिया का सबसे महंगा बर्गर! कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान, जानें क्या है खासियत

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनियाभर की रेस्टोरेंट बिजनेस डुबने लगी, इसी बीच नीदरलैंड में एक फूड आउटलेट ने बेहद यूनिक इन्वेन्शन किया, जिसकी चर्चा गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी हुई है.


दरअसल, जब पूरी दुनिया में कोरोना महामारी कहर बरपा रही थी और रेस्टोरेंट बिज़नेस लगातार घाटे में जा रहे थे, तभी नीदरलैंड के वूर्थुइजेन शहर में स्थित फूड आउटलेट डि डॉल्टन्स (Food Outlet De Daltons) के मालिक रॉबर्ट जेन डि वीन ने जबरदस्त आईडिया के साथ, इतना महंगा बर्गर पेश किया है कि कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इस बर्गर को 'द गोल्डन बॉय' (The Golden Boy) का नाम दिया गया है.

 

यूरो न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इस बर्गर की कीमत 5000 पाउंड यानि करीब 4 लाख 47 हजार रुपये रखी गई है. इतने में कई काम आसानी से निपट जाते हैं. फूड आउटलेट डि डॉल्टन्स के मालिक रॉबर्ट जेन डि वीन का कहना है कि “मेरा बचपन से ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सपना था और अब ऐसा कर पाना अद्भुत लग रहा है.” 

 

रॉबर्ट वीन बताते हैं कि वो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स आर्काइव्स को खंगाल रहे थे तब उन्होंने देखा कि दुनिया में इससे पहले सबसे महंगा बर्गर होने का रिकॉर्ड अमेरिका के ओरेगॉन के जूसीज ऑउटलॉ ग्रिल के नाम दर्ज है. इस फूड आउटलेट ने जो बर्गर बनाया था उसकी कीमत 4200 पाउंड (करीब 3 लाख 72 हजार रुपए) रखी गई थी. वहीं से उन्हें इस रिकॉर्ड को तोड़ने का आइडिया आया. 

 

अब गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक सबसे महंगा बर्गर होने का रिकॉर्ड जूसीज ऑउटलॉ ग्रिल के नाम 2011 से चला आ रहा था. वीन ने कहा, “उस बर्गर का वजन 352.44 किलोग्राम था, जाहिर है कि वो किसी एक व्यक्ति के लिए तो हो नहीं सकता था इसलिए मुझे लगा कि मैं इससे बेहतर कर सकता हूं.”

 

यूरो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस बर्गर के बन में सोने का पत्ता है. साथ ही  इसे बनाने में ट्रफल (कुकुरमुत्ता), किंग क्रैब, बेलुगा कैवीआर (स्टर्जियन नामक मछली के अनिषेचित अंडे), डक एग मायोनीज और डोम पेरिग्नॉन शैम्पेन का इस्तेमाल किया गया है.

 


 

 

अधिक खबरें
Sendha Namak side effects: हर रोज सेंधा नमक खाने के ये हैं नुकसान, सिर्फ व्रत में खाने के हैं ये नियम
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 5:51 PM

व्रत में सेंधा नमक खाने के बारे में सभी जानते हैं पर क्या आपने कभी सोचा है कि रोजाना खाने से इसके क्या नुकसान हैं. आजकल काफी सारे लोग टेबल सॉल्ट के जगह सेंधा नमक को रोज खाने में शामिल कर रहे हैं. अगर हर दिन सेंधा नमक खाया जाए तो इसके कई नुकसान भी हैं.

आप भी चाहते हैं अपने चेहरे में चमक तो रोजाना करें चुकंदर व चिया के सीड्स के जूस का सेवन, ये है तरीका..
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 6:10 PM

आप भी अपने ब़ॉडी के डिटॉक्स करने को लेकर चिंतित हैं, शरीर को एनर्जी देना चाहते हैं अपनी मेटाबॉलिज्म बढ़ाना चाहते हैं तो तो चुकंदर व चिया का ड्रिक्स का सेवन आपको हर दिन करना चाहिए.

स्कीन के लिए वरदान है आंवला, रोज खाने पर मिलता है अनोखा लाभ
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 4:28 AM

आंवला को भारत में करौंदा भी कहा जाता है. इसी नाम से एक फूल का पेड़ भी उगता है. हालांकि आंवला अपने आप में काफी खट्टा होता है

आप भी दिखना चाहते हैं स्लिम तो बस करें ये 4 काम, महीना भर में दिखने लगेगा असर
जून 08, 2025 | 08 Jun 2025 | 6:23 PM

वैसे तो पेट की चर्बी को कम करना बड़ा मुश्किल काम है, पर अगर काम किया जाए तो मुश्किल जरूर है पर नामुमकिन नहीं. अगर आप अपनी दिनचर्या में ये चीजें अपना लेते हैं

आपके भी बच्चे बाहर के चटपटा सामान खाने को हैं आदि तो हो जाएं सावधान, एक पैकेट में मिली..
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 3:45 PM

बाजारों में विभिन्न प्रकार के पैकेट वाला सामान बेचा जा रहा है, लेकिन क्या वो सारी चीज सही है या फिर उसे बनाते समय कुछ लापरवाही तो नहीं बरती जा रही है. ऐसे ही एक पैकेट में भुना हुआ चूहा निकलने की खबर सामने आ रही है. इसे सोशल मीडिया में काफी वायरल किया जा रहा है. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.