Saturday, Jul 19 2025 | Time 05:47 Hrs(IST)
खेल


दुनिया को मिल सकता है दूसरा सबसे तेज गेंदबाज! शोएब अख्तर ने शेयर की वीडियो

दुनिया को मिल सकता है दूसरा सबसे तेज गेंदबाज!
दुनिया को मिल सकता है दूसरा सबसे तेज गेंदबाज! शोएब अख्तर ने शेयर की वीडियो

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क:
दुनिया को फिर एक बार सबसे तेज गेंदबाज मिल सकता है. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि इस पद पर मौजूदा समय में पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर काबिज हैं. शोएब अख्तर ने साल 2003 में अपने और क्रिकेट जगत में अभी तक का सबसे तेज गेंद फेंका था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, जो अब तक क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद है. अख्तर के रिकॉर्ड को 20 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन कोई इसे तोड़ नहीं पाया है. लेकिन अब खुद शोएब अख्तर ने एक वीडियो सभी के साथ साझा करके ये साफ कर दिया है कि उनका ये रिकॉर्ड जल्द टूट सकता है. वीडियो में गेंदबाजी कर रहा गेंदबाज हूबहू अख्तर की तरह एक्शन में नजर आ रहा है.




शोएब अख्तर ने शेयर किया वीडियो

खास बात यह है कि इस गेंदबाज का वीडियो खुद पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने शेयर किया है. शोएब अख्तर ने  इंस्टाग्राम में स्टोरी के माध्यम से इस गेंदबाज का वीडियो शेयर किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस गेंदबाज का नाम इमरान मोहम्मद है और वह ओमान टीम के तरफ से क्रिकेट खेलते हैं. हालांकि इमरान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से ताल्लुक रखते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान बिल्कुल शोएब अख्तर के जैसे रनअप ले रहे हैं. इसके अलावा उनका एक्शन भी शोएब अख्तर से काफी मिलता जुलता है. बात सिर्फ रनअप और बॉलिंग एक्शन एक जैसे होने तक सीमित नहीं है, बल्कि इमरान का हुलिया भी काफी हद तक अख्तर से मिलता-जुलता है.




सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करते हैं इमरान

कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि इमरान मोहम्मद सीसीटीवी कैमरा लगाकर अपनी जिंदगी गुजर-बसर करते हैं. इन्होंने 18 साल की उम्र में पाकिस्तान को छोड़ दिया था. जिसके बाद ये ओमान की राजधानी मस्कट चले गए और अब ये मस्कट में ही रहते हैं. बता दें, सीसीटीवी कैमरा लगाने के अलावा वह क्रिकेट भी खेलते हैं और खाली समय में गेंदबाजी का अभ्यास करते हैं. इमरान मोहम्मद ओमान में होने वाली लीग में हिस्सा लेते हैं. वह अपनी गेंदबाजी और स्टाइल के वजह से काफी ज्यादा वायरल भी हो चुके हैं.



 


ये भी पढे: रांची की बेटी के साथ राउरकेला में दुष्कर्म, रातभर फोन कर दी चुप रहने की धमकी

अधिक खबरें
कल से शुरू होगा फुटबॉल का रोमांच, 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा भव्य आगाज
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:20 PM

झारखंड में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 16 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक किया जाएगा.

193 रनों का लक्ष्य भारत को पड़ गया भारी, लॉर्ड्स टेस्ट मैच टीम इंडिया हारी
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:56 PM

लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टैस्ट मैच टीम इंडिया हार गयी है. भारत को इंगलैंड में इंगलैंड के खिलाफ एक और टेस्ट मैच जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था तब यही लगा कि भारत यह मैच आसानी से जीत लेगा, लेकिन उसके विकेट पत्तों की तरह झड़ते चले गये और पूरी टीम 170 रनों पर सिमट गयी और एक रोमांचक मुकाबले की निराशाजनक

15वीं सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप की विजेता झारखंड टीम को मंत्री सुदिव्य कुमार ने दी बधाई
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 8:04 PM

झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार ने 15वीं सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2025 की विजेता झारखण्ड टीम एवं उपविजेता ओड़िशा टीम की खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी प्रतिभावान हैं, और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में ये बेटियाँ देश का नाम रोशन करेंगी.

पिता ने ही कर दी होनहार टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या! बड़ी वजह आयी सामने!
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:37 AM

खेल की दुनिया से आज एक दिल दहलाने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आयी है. हरियाणा की राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गयी है. इस हत्या का इल्जाम और किसी पर नहीं बल्कि उनके पिता दीपक यादव के ऊपर लगा है. हत्या की वजह आपसी विवाद के साथ पिता का अवसाद में चलना बताया जा

झारखंड की मिनी तलवारबाजी टीम ने नासिक में दिखाया दमखम, पांच पदक के साथ लौटे खिलाड़ी
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 4:39 PM

नासिक में आयोजित 13वीं मिनी और 7वीं चाइल्ड राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित कुल पांच पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता 5 से 7 जुलाई तक आयोजित हुई थी. बुधवार को जब टीम रांची लौटी तो हटिया रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. झारखंड तलवारबाजी संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष करमवीर उरांव भी उपस्थित थे.