Tuesday, Jul 15 2025 | Time 06:40 Hrs(IST)
खेल


World Cup Final: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए दिया 241 रनों का लक्ष्य

World Cup Final: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए दिया 241 रनों का लक्ष्य
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: साल का सबसे रोमांचक खेल टूर्नामेंट, ICC वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के बीच महामुकाबला जारी है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. जबकि भारत ने बैटिंग का फैसला लिया. बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

 


मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. बता दें, केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रनों की अपनी पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने 54 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रनो की पारी खेली. वहीं विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट मिचेल स्टॉर्क ने लिये. जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलताएं हासिल हुई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीतने के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया है.

 



मैच के शुरू होने के कुछ देर बाद ही भारत ने तीन विकेट बहुत जल्दी गंवाए, शुरूआती से लेकर चौथे ओवर के अंतराल में शुभमन गिल ने 7 बॉल में सिर्फ 4 रन ही बनाई. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ साझेदारी निभाने विराट कोहली मैदान में उतरे. इस बीच रोहित शर्मा ने 31 बॉल में 47 रनों की पारी खेली. उसके बाद विराट और केएल राहुल ने 67 रन की साझेदारी पारी खेली. कोहली (54 रन) और केएल राहुल (66 रन) ने अर्धशतक लगाया. 

 



फाइनल में ICC ने रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलबोरो को अंपायर नियुक्त किया है और थर्ड अंपायर के रुप में जोए विल्सन रहेंगे. कैटलबोरो भारतीय टीम के लिए अनलकी साबित हुए हैं. 2014 टी-20 विश्व कप फाइनल, 2015 विश्व कप सेमीफाइनल, 2016 टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में वो ही अंपायर थे और इन सभी मैचों में भारत हारा था.  


ICC वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 बजे भारत-ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच महामुकाबला शुरू हो चुका है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कोशिश तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की होगी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम भी छठी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी. अहमदाबाद के नरेद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के शुरू होने से पहले ही स्टेडियम को अच्छी तरह से सजा ली गई है साथ ही इसमें कई तरह की लाइट्स लगाई गई हैं. 



कोहली, अय्यर और शमी ने भारत को विश्व कप फाइनल में पहुंचाया

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में, रोहित शर्मा ने बल्ले से धमाकेदार शुरुआत की, साथी सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल के साथ कमाल किया. इससे पहले की विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए अपना 50 वां वनडे शतक पूरा किया. मोहम्मद शमी ने गेंद से वर्ल्ड कप 2023 में इतिहास रच दिया. वे वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर एक पारी में 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली. 397 रन का विशाल स्कोर बनाकर न्यूजीलैंड ने डेरिल मिशेल के शतक की मदद से कुछ राहत दिखाई, लेकिन केवल 70 रन से चूक गया. 

 



 

वहीं, सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के साथ दोबारा मैच में पैट कमिंस की टीम थोड़ी कमजोर थी, हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोरदार शुरुआत करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 24/4 पर रोक दिया. डेविड मिलर के शतक ने प्रोटियाज़ को उम्मीद जगाई, हालांकि यह कमिंस और मिशेल स्टार्क ही थे. जिन्होंने तीन विकेट की तनावपूर्ण जीत को बरकरार रखते हुए जीत में अपना बल्ला लहराया. 

 


दस्ते

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव.

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.

 


 

अधिक खबरें
15वीं सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप की विजेता झारखंड टीम को मंत्री सुदिव्य कुमार ने दी बधाई
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 8:04 PM

झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार ने 15वीं सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2025 की विजेता झारखण्ड टीम एवं उपविजेता ओड़िशा टीम की खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी प्रतिभावान हैं, और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में ये बेटियाँ देश का नाम रोशन करेंगी.

पिता ने ही कर दी होनहार टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या! बड़ी वजह आयी सामने!
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:37 AM

खेल की दुनिया से आज एक दिल दहलाने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आयी है. हरियाणा की राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गयी है. इस हत्या का इल्जाम और किसी पर नहीं बल्कि उनके पिता दीपक यादव के ऊपर लगा है. हत्या की वजह आपसी विवाद के साथ पिता का अवसाद में चलना बताया जा

झारखंड की मिनी तलवारबाजी टीम ने नासिक में दिखाया दमखम, पांच पदक के साथ लौटे खिलाड़ी
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 4:39 PM

नासिक में आयोजित 13वीं मिनी और 7वीं चाइल्ड राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित कुल पांच पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता 5 से 7 जुलाई तक आयोजित हुई थी. बुधवार को जब टीम रांची लौटी तो हटिया रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. झारखंड तलवारबाजी संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष करमवीर उरांव भी उपस्थित थे.

टीम इंडिया की जीत के बाद बिहार में आकाशदीप का गांव मना रहा जश्न
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 3:51 PM

रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड के बड्डी गांव के रहने वाले टीम इंडिया के क्रिकेटर आकाशदीप ने इंग्लैंड में दूसरे टेस्ट मैच में कमाल कर दिया. उन्होंने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी से भारत की जीत का रास्ता साफ किया, बल्कि 10 विकेट दोनों पारियों में भी झटक लिये. उनके इस गौरव पूर्व प्रदर्शन से उनका गांव गौरवान्वित है. आकाशदीप की माता

इंगलैंड को 336 रनों के विशाल अंतर से हराकर भारत ने एजबेस्टन में पहली बार जीता टेस्ट
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 10:20 PM

जो काम भारत के दिग्गज कप्तान नहीं कर सके उसे कर दिखाया है युवा कप्तान शुभमन गिल और उसकी सेना ने. भारत ने 58 सालों में पहली बार इंगलैंड के एजबेस्टन ग्राउंड पर कोई टेस्ट मैच जीता है. वह भी इतने विशाल अन्तर से जिसकी कल्पना खुद इंगलैंड टीम ने भी नहीं की होगी. भारत ने इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट मैच 336 रनों से जीतकर पांच टेस्ट